सीडब्ल्युसी मेंबर ने किया स्वामी करपात्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, अमन व शांति पर दिया जोर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 March, 2022 22:50
- 514

प्रतापगढ
22.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सीडब्ल्यूसी मेंबर ने किया स्वामी करपात्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, अमन व शांति पर दिया जोर
प्रतापगढ़। केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य एवं यूपी आउटरीच एण्ड को-आर्डिनेशन कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार की लापरवाही से अर्थव्यवस्था के क्षेत्र मे लगातार भयावह स्थिति को चिंताजनक करार दिया है। पेट्रोलियम पदार्थो तथा रसोई गैस की कीमतों मे फिर हुई भारी बढ़ोत्तरी पर मंगलवार को करारा तंज कसते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह मोदी सरकार का चार राज्यों मे चुनाव के बाद जनता को थैंक्यू रिटर्न गिफ्ट है। रामपुर खास के एक दिवसीय दौरे पर आये प्रमोद तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, गोवा, मणिपुर मे सरकार वापसी के बाद हम दो हमारे दो के रास्ते पर चलते हुए अडानी और अंबानी की तिजोरी भरने का खेल शुरू कर दिया है। बकौल प्रमोद तिवारी मुम्बई मे इस समय पेट्रोल प्रति लीटर 110.82 तथा डीजल पन्चान्वे रूपये व कोलकाता मे पेट्रोल 105.51 एवं डीजल 90.19 व चेन्नई मे पेट्रोल 102.16 व डीजल 92.19 एवं दिल्ली मे पेट्रोल 96.21 व डीजल 87.47 रूपये प्रतिलीटर हो गया है। वहीं प्रमोद तिवारी ने कहा कि रसोई गैस की कीमत मे भी सरकार ने भारी बढोत्तरी करते हुए पचास रूपये प्रति सिलेण्डर बढ़ा दिया है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार के इस फैसले से साफ जाहिर हो गया है कि विधानसभा चुनाव मे विजयी होने के बाद जनता के जेब पर उसका डांका डालने का खेल पहले की तरह शुरू हो गया है। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार से एक बड़ा सवाल उठाया कि आखिर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे एक सौ पचास डॉलर प्रति बैरल कच्चा तेल खरीदकर पचास-पचपन रूपये मे पेट्रोल बेंचा जा रहा था तो फिर आज मोदी सरकार द्वारा जनता की जेब पर पेट्रोल व डीजल के दाम पर यह खुली डकैती क्यों ? उन्होनें कहा कि जनता को मोदी सरकार ने उसके रहमोकरम पर छोड दिया है। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि यूपी मे छुटटा जानवरो की विकराल समस्या से किसान जूझ रहा है। उन्होने कहा कि किसान की मेहनत की कमाई की फसल को छुटटा जानवर चर रहे हैं। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा करने वाली भाजपा सरकार किसानो की आय तो दोगुनी नही कर सकी बल्कि उसकी फसल को छुटटा जानवरो से नष्ट जरूर करा रही है। उन्होनें यूपी के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनसे छुटटा जानवरो और बेरोजगारी की समस्या के समाधान कराये जाने पर विशेष ध्यान दिये जाने का भी आग्रह किया है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने योगी सरकार से कहा है कि वह भी छत्तीसगढ़ सरकार के पैटर्न को अपनाये और गोबर खरीदते हुए गाय पालने वालों को घर बैठे प्रोत्साहन राशि के रूप मे मुआवजा दे। श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार मात्र विधानसभा मे जबाब दिया करती है कि प्रदेश मे छुटटा जानवरो की कोई समस्या नही है जबकि वास्तविकता ठीक इसके विपरीत है। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने भाजपा की सूबे की सरकार पर यह भी तल्ख आरोप जड़ा कि वह कोरे वायदे करके अपनी पीठ थपथपा रही है। जबकि प्रमोद के मुताबिक बीजेपी सरकार का किसानो की दुर्दशा से कोई लेना देना नही है। वहीं प्रमोद तिवारी ने भटनी के चुर्री चौराहा पहुंचकर धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी की प्रतिमा पर स्वयं तथा विधायक मोना की ओर से माल्यार्पण किया। श्री तिवारी ने कहा कि करपात्री जी महराज के धर्म का मूल मर्म विकास तथा सदभाव एवं शांति ही रामपुर खास के मिशन की सदैव मजबूत धरोहर रहेगी। क्षेत्र के पुनेहरी, लोहंगपुर, विकास नगर मे प्रमोद तिवारी परम्परागत होली मिलन कार्यक्रमों मे भी शामिल हुये। संग्रामगढ़ से विकास नगर तक प्रमोद तिवारी का जगह जगह ग्रामीणों ने फूल व मालाओं से जोरदार स्वागत भी किया। इस मौके पर जिपंस लालजी यादव, रघुनाथ सरोज, भगवती प्रसाद तिवारी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, भुवनेश्वर शुक्ल, पूर्व प्रमुख पुष्पा, ओमप्रकाश धुरिया, राकेश चतुर्वेदी, अशोक सिंह, राजेश तिवारी बाबा, आशीष उपाध्याय, देवेश शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे।
Comments