ट्रक व वैगन-आर की टक्कर में दो लोगों की मौके पर मौत, तीन लोग गम्भीर

Prakash Prabhaw News
प्रतापगढ़
01. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
ट्रक व वैगन-आर की टक्कर में दो लोगों की मौके पर मौत, तीन लोग गम्भीर
प्रतापगढ़ जनपद में आज दिनांक 01.08.2020 को समय करीब 09:30 बजे जनपद के थानाक्षेत्र फतनपुर के सुवंशा बाजार के पास एक ट्रक व वैगनार कार में टक्कर हो गयी , इस घटना में वैगन-आर कार सवार दो व्यक्ति राधेश्याम शर्मा पुत्र माता प्रसाद व भारत भूषण शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासीगण रूपापुर थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन अन्य वैगन -आर सवार व्यक्ति घायल हो गये।
इस सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतनपुर भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया। शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु पुलिस ने जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
उक्त ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है, ट्रक को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है। मौके पर यातायात सूचारू-रूप से संचालित है।दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को मार्ग पर से हटा कर आवागमन बहाल कर दिया गया है।
Comments