पांच सौ मीटर से अधिक दूरी तक बांस के सहारे दौड़ रहा है करंट
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 April, 2021 20:13
- 450

प्रतापगढ
24.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पांच सौ मीटर से अधिक दूरी तक बांस के सहारे दौड़ रहा करंट
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज क्षेत्र के भदारी कला मे समरसेबल चलाने के लिए बिना तार व पोल ( खंभा ) के केबल पर तकरीबन पांच सौ मीटर से अधिक दूरी तक दौड़ रहा है बांस - बल्ली के सहारे हाई वोल्टेज करंट, ग्रामीणों को सताने लगा डर, क्योकि बीते माह मे पहाड़पुर क्षेत्र के डाड़ी व गहिरी मे जिस तरीके से हाई वोल्टेज करंट के चपेट मे आने से मां - बेटे संग, दम्पति की हुई थी मौत उससे भयभीत है यहां के निवासी ।
लेकिन बड़ा सवाल कि घटनाओं के बाद कुछ दिन तो जागता है बिजली विभाग किन्तु जैसे - जैसे समय बीतता जाता है वैसे - वैसे छोटे - छोटे मामलों से घटित होने वाले मामलों को भूल या जाता है विभाग और फिर किसी दिन जब कहीं होती है बड़ी घटना तो टूटती है नींद ।
बड़ा सवाल आखिर कब भदारी कला मे व्याप्त समस्या का होगा निदान और लोगों को इस इस भय से मिलेगा छुटकारा ।
Comments