जनसत्ता कप क्रिकेट टूर्नामेंट सकरदहा का हुआ भव्य समापन

जनसत्ता कप क्रिकेट टूर्नामेंट सकरदहा का हुआ भव्य समापन

प्रतापगढ 


17.01.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



जनसत्ता कप क्रिकेट टूर्नामेंट सकरदहा का हुआ भव्य समापन





 प्रतापगढ़ जनपद के बाबा लक्ष्मणेश्वर नाथ धाम के तत्वावधान में प्रधान जनसेवक संजय सिंह फौजी द्वारा जनसत्ता कप क्रिकेट के तीसरे संस्करण का रविवार को दिव्य समापन हुआ। समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष बाघराय उमेश कुमार सिंह ने कहा कि क्रिकेट का खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इसमें किसी की हार जीत नहीं होती है। उन्होंने अपने क्रिकेट जीवन का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने क्षेत्र के भाइयों के साथ क्रिकेट खेलते थे। इसी तरह आप के साथ जो अगला खेल रहा है वह भी आपका भाई है। खेल से मानसिक विकास होता है।  आयोजनकर्ता संजय सिंह फौजी ने बताया कि इस जनसत्ता कप क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले की ही नहीं बल्कि कई प्रान्तों की टीमों ने सिरकत की। और सबको पछाड़ कर शीलू शुक्ला की अगुवाई में आई के यम आनापुर व मोहम्मद फैक की अगुवाई वाली प्रिंटिंग प्रेस तेलियरगंज की टीम फाइनल पहुंची हैं। फाइनल मैच के मुकाबले में प्रिंटिंग प्रेस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। प्रिंटिंग प्रेस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर भी नहीं खेल सकी और 100 रन पर ऑलआउट हो गई। और उसने आनापुर की टीम को जीत के लिए 101 रनों के लक्ष्य दिया। जवाब में लक्ष्य भेदने उतरी आनापुर की टीम ने 10वें ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया और मैच जीत लिया। आनापुर की टीम के लवीज ने दो विकेट व 20 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने अहम भूमिका निभाई और मैन ऑफ द मैच बनें। पूरे टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर दर्शकों का दिल जीतने वाले बलराम पांडेय उर्फ कृष्णा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। 

मुख्य अतिथि थाना प्रभारी बाघराय उमेश कुमार सिंह ने विजेता टीम के कप्तान शीलू शुक्ला को ट्रॉफी व रेडॉन बाइक की चाभी देकर सम्मानित किया व उपविजेता टीम के कप्तान को वंदेमातरम टीम के पूर्व कप्तान व नवाबगंज से पूर्व विधायक व नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के प्रभारी प्रभाशंकर पांडेय ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। देश में अपनी कमेंट्री के लिए पहचाने जाने वाले आवाज के जादूगर कमेंट्रेटर संजय बबलू व तेजतर्रार युवा कमेंट्रेटर मनीष मिश्र ने दर्शकों का खूब मन मोहा। अनुराग श्रीवास्तव स्कोरिंग का जिम्मा उठाया। अंपायर की भूमिका में बग्गी सिंह व राजू पहलवान रहे।  

इस मौके प्रशासनिक अमले के अलावा हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *