दबंगों पर मेहरबान जगदीशपुर फायरिग जैसी संगीन अपराध को पटाखा में बदल दिया।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान।
दबंगों पर मेहरबान जगदीशपुर फायरिग जैसी संगीन अपराध को पटाखा में बदल दिया।
अमेठी जिला के जगदीशपुर थानां के वारिशगंज चौकी क्षेत्र के कैमा गाव में दबंगो ने मचाया उत्पात 15 की रात रोहित मिश्रा आदि ने हकीमुल निशा के घर रात्रि लगभग 12 बजे घुसे व छत पर फायरिग की हकीमुल व उसके बेटियों को मारा पीटा व उसकी चेन सोने की छीनकर भाग गए सूचना पर वारिशगंज चौकी प्रभारी व डायल 112 पहुची इसके वावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करना मुनासिब नही समझा घटना के समय उस घर के मर्द 16 को घर पर शादी होने की खरीदारी करने लखनऊ गए थे ,घटना सर घरवाले सहमे हुए है वही नामजद आरोपियों पर कार्यवाही न होने से मनोबल बढ़ा हुआ है |
Comments