कांग्रेस द्वारा आयोजित "कांग्रेस सृजन "समारोह सम्पन्न

प्रतापगढ
01. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
कांग्रेस द्वारा आयोजित "कांग्रेस सृजन " समारोह सम्पन्न
-----------------------------
आज प्रतापगढ जनपद के हीरागंज बाजार के पवित्र धाम मां नायर देवी धाम में कांग्रेस सृजन समारोह ब्लॉक अध्यक्ष व संचालक करुण पांडेय द्वारा सफलतापूर्वक किया गया । मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय पूर्व सांसद राकेश सचान जी की उपस्थिति एवम् प्रदेश सचिव माननीय प्रदीप कोरी जी एवम नवनियुक्त जिलाध्यक्ष तेज तर्रार माननीय बृजेन्द्र मिश्र जी की उपस्थिति और सारे कांग्रेस जन की उपस्थिति से ये समारोह सफलतापुर्वक और बड़े ही जोश के साथ पूर्ण हुआ। साथ ही साथ पार्टी की नीतियों के बारे में बताया गया। आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए उचित कदम उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
Comments