कप्तान साहब बाघराय के होमगार्ड पर भी लगाइये लगाम, यही चलाते हैं थाना

प्रतापगढ़
08. 09. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
कप्तान साहब बाघराय के होमगार्ड पर भी लगाइये लगाम यही चलाते हैं थाना
प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना चलाना है तो कोई होमगार्ड से सीखे ।बीते कुछ वर्षो में बाघराय थाना क्षेत्र में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं। जिसके तार थाने से जुड़े रहे। चाहे राजेश सिंह हत्या कांड हो या फिर महराजपुर की घटना हो जिसमें उच्च स्तरीय जांच में भले ही देर में सही दोषियों पर कार्यवाही हुई है लेकिन हर बार थाने के विभीषण का नाम गुमनाम ही रहा। क्योंकि लगभग सभी थाना इंचार्जों के खास बने रहने वाले को बचाने में साहबों का भी बड़ा रोल रहा।
बता दें कि बाघराय थाना क्षेत्र के सभी प्रभावशाली ब्यक्तियों से संबंध रखने वाला होमगार्ड इतना शातिर है कि अपना काम निकाल कर वह किनारे हो जाता है। पूर्व में इस होमगार्ड के खिलाफ जनपद के कुछ पत्रकारों ने खबरे भी वायरल की थी। लेकिन साहब के नजदीकी होने के कारण वह बच गया गौरतलब है कि होमगार्ड पर यूं ही आरोप नही लगते रहें हैं ।
जरा सी गहराई में जाकर होमगार्ड की संपत्ति की जांच करा ली जाए तो इस समय वह एक कप्तान की हैसियत रखता है। समझने वालों के लिये इशारा काफी है।
Comments