कोरोना संक्रमित मिलने से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 24 घंटे के लिए किया गया सील ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 August, 2020 19:48
- 670

प्रतापगढ़
20. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
कोरोना संक्रमित मिलने से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 24 घंटे के लिए किया गया सील ।
------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा क्षेत्र में आज बारह लोंगो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।कुण्डा के चिकित्सकों की दो टीम के द्वारा 96 लोंगो का लिया गया सैम्पल ।96 लोगो की जाँच की गयी जिसमें बारह लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी ।चार पॉजिटिव केस डीहा कुण्डा,एक मोती का पुरवा बनेमऊ, दो केस हिसामपुर मनगढ़ बाबागंज ,दो केस ,सी. एच. सी. कुण्डा , दो केस भगवन तिराहा कुण्डा व एक केस गद्दोपुर शान्ति पुरम इलाहाबाद का है।सभी संक्रमितों को इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम होम कोरेन्टीन कर रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्डा के चार कर्मचारी मिले कोरोना पॉज़िटिव तीन सुपरवाइजर सहित एक फार्मासिस्ट की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव 24 घंटे के लिए ओपीडी बिल्डिंग की गई सील सीएचसी अधीक्षक डॉ दिनेश सिंह ने लोगों से की अपील बिना किसी उचित कारण के रविवार तक अस्पताल न आये लोग।
Comments