कौशांबी में रक्षक ही बन रहे हैं भक्षक

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी 15 अगस्त 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
कौशांबी में रक्षक ही बन रहे हैं भक्षक
छेड़खानी करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
कौशाम्बी /तिल्हापुर चौकी के अंतर्गत आने वाले एक गांव में जन्माष्टमी की रात किशोरी अपनी बहिन के साथ घर में सो रही थी, इसी बीच पड़ोस का रहने वाला युवक चुपके से किशोरी के घर में घुस आया और सो रही किशोरी के कपड़े खींचने लगा। किशोरी जाग गई और चीखने चिल्लाने लगी तो आरोपी युवक घर के कोने में छुप गया।घर के बाहर सो रहे किशोरी के पिता ने आरोपी युवक को पकड़ लिया तो वह हाथ छुड़ाकर भागा।
भागते हुए युवक को पड़ोसियों ने भी देखा। किशोरी के पिता का आरोप है कि जब वह युवक के घर उलाहना देने गया तो युवक ने उनके साथ मारपीट भी किया। मामले की शिकायत पीड़ित किशोरी के पिता ने पुलिस चौकी तिल्हापुर में किया तो आरोप है कि दरोगा हनुमान प्रताप सिंह ने उसे डांटकर भगा दिया और आरोपी युवक के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करने की बजाय उससे इलाके के एक दलाल के माध्यम से मोटी रकम लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया।
घूसखोर दरोगा से न्याय नहीं मिलने से नाराज़ पीड़ित किशोरी ने कैमरे के सामने आपबीती सुनाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद बैकफुट पर आये दरोगा ने शुक्रवार को पीड़ित किशोरी का बयान दर्ज करने के बाद छेड़खानी करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
यदि पूरे मामले की जांच पुलिस के उच्चाधिकारी निष्पक्ष तरीके से करेगे तो घूसखोर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई तय है।
Comments