मूजेहरा कला गांव में पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच टीम के साथ किया मुआयना

प्रकाश प्रभाव न्यूज
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
मूजेहरा कला गांव में पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच टीम के साथ किया मुआयना
मिर्जापुर जिले के चिल्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजहरा कला गांव में हुए परिवार के ऊपर हमले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री धरमवीर सिंह ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके का मुआयना किया । घर के आस पास सबूत की तलाश में स्वयं पुलिस अधीक्षक पूरी क्राइम ब्रांच की टीम लेकर पहुंचे । आपको बता दे की मूजहरा कला में एक परिवार पर देर रात हुए धारदार हथियार से हुए हमले में एक महिला की मौत हो चुकी है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। इस मामले में पुलिस ने धारा 302 और 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों कि तलाश प्रारंभ कर दी है । अपराधियों के इस तरह खुलेआम घर में घुस कर हमला करने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रदेश में आम जनता की सुरक्षा खतरे में है लेकिन इस मामले को पुलिस अधीक्षक श्री धरमवीर सिंह जी ने खुद संज्ञान में लिया है और उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को ढूंढ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments