अव्यवस्था के कारण गौशाला में दम तोड रही हैं गौ माता
प्रतापगढ
18.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अव्यवस्था के कारण गौशाला में दम तोड रही हैं गौ माता
प्रतापगढ जनपद के रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के ग्राम कस्बा लतीफपुर में ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए गौशाला में हर हफ्ते मरती हैं गायें। आज तीन गाय की हुई मौत लोगों की चर्चा रही कि भरपेट उन्हें चारा नहीं दिया जा रहा है।चारा न पाने की वजह से ही गाय ने तोड़ा दम जबकि ग्राम प्रधान एवं पंचायत मंत्री की लापरवाही से हो रहा है ऐसे गायों के साथ अन्याय इन्हें सूखे पुआल खाने को चारा में हफ्तों के बाद दिया जा रहा है। इसी कारण यहां गाय की मौत पर गौशाला के संबंध में पूछें जाने पर रामपुर संग्रामगढ़ के बीडीओ मकसूद अहमद सिद्दीकी ने बताया कि मुझे इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं है।मैं पता करके मामले को जानकारी करने के बाद दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। यह मामला संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र ग्राम सभा कस्बा लतीफपुर का है। ग्राम पंचायत द्वारा बनाया गया गौशाला में आए दिन मर रही हैं भूख से गायें।

Comments