पहले लापरवाही... फिर कोताही... और अब कार्रवाई. गायों की मौत में दो अफसरों समेत चार पर मुकदमा दर्ज

पहले लापरवाही... फिर कोताही... और अब कार्रवाई. गायों की मौत में दो अफसरों समेत चार पर मुकदमा दर्ज

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

नोएडा

रिपोर्ट, विक्रम पांडे

पहले लापरवाही... फिर कोताही... और अब कार्रवाई. गायों की मौत में दो अफसरों समेत चार पर मुकदमा दर्ज


पहले लापरवाही... फिर कोताही और अब कार्रवाई... जलपुरा गौशाला में गायों की मौत पर मुख्यमंत्री ने जो अपनी नाराजगी जाहिर की है उसका नतीजा है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लापरवाही बरतने के आरोप में दो अफसरों समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। 


एक सीनियर मैनेजर का डिमोशन किया गया है और स्वास्थ विभाग की टीम ने गौशाला का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा है अब इसमें सुधार की जाने की बात कही जा रही है। 


ग्रेटर नोएडा के जलपुरा स्थित गौशाला में गायों की मौत के बाद विडियो वायरल हुआ है और इस मामले पर मुख्यमंत्री ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और शासन के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें कार्रवाई करने को कहा है। 


उसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण हरकत में आया है। ग्रेटर नोएडा सीईओ नरेंद्र भूषण इस मामले में काफी सख्त नजर आ रहे हैं।  उन्होंने स्वयं जाकर के गौशाला का निरीक्षण किया है और घटना के बारे में कोताही बरतने पर गौशाला के प्रभारी सीनियर मैनेजर (हेल्थ) रमेश चंद्र को गौशाला के प्रभारी पद से हटा दिया गया है।  उनका डिमोशन करके सीनियर मैनेजर से मैनेजर बना दिया गया है।  गौशाला के तकनीकी प्रभारी प्रेमचंद के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु उनके मूल विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है। 


सीईओ नरेंद्र भूषण का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और गौशाला में चिकित्सा और तकनीकी स्टाफ कराने के लिए जिला प्रशासन से मांग की गई है। तीन स्थाई चिकित्सक एवं स्टॉफ की जरूरत है, जिससे कि बीमार गोवंशों का इलाज हो सके। सीईओ ने बताया कि प्राधिकरण शासन व पशुपालन विभाग से समन्वय स्थापित कर एक वेटनरी अस्पताल की व्यवस्था कराई जाएगी। परियोजना विभाग को आदेशित किया गया है कि वेटनरी इलेक्ट्रिक क्रिमेशन ग्राउंड के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत बनाएं ताकि वेटनरी इलेक्ट्रिक क्रिमेशन की व्यवस्था शुरू कराई जा सके।


गौशाला में हुई गायों की मौत की घटना के बाद प्राधिकरण व स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। यहाँ व्यवस्था पहले से दुरुस्त हुई है। गौशाला में काफी तादाद मे हरा चारा, भूसा, खल, चोकर और साफ-सफाई देखने को मिली है। कई जगह पर गायों के लिए पानी और चारे का प्रबंध किया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *