शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का उलंघन करते हुए दुकान खोलने, मास्क न लगाने के सम्बन्ध में 04 व्यक्तियो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत

शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का उलंघन करते हुए दुकान खोलने, मास्क न लगाने के सम्बन्ध में 04 व्यक्तियो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत

प्रतापगढ 


26.04.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



 शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का उल्लंघन करते हुए दुकान खोलने,मास्क न लगाने के सम्बन्ध में 04 व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत 

 



वर्तमान में कोविड-19 महामारी के रोकथाम के दृष्टिगत शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों में कराया जा रहा है। इसी क्रम में कल दिनांक 25.04.2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कोविड-19 महामारी के रोकथाम हेतु निर्गत निर्देशों का उल्लंघन करते हुए दुकान खोलने/मास्क न लगाने के संबंध में कुल 04 व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किये गये जिनका विवरण निम्नवत है।पंजीकृत अभियोग व अभियुक्त का विवरण-01.  मु0अ0सं0 349/21 धारा 188, 269 भादवि बनाम सईद पुत्र स्व0 मो0 अहमद निवासी श्रीराम तिराहा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़। 02.  मु0अ0सं0 350/21 धारा 188, 269, 270 भादवि व धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम बनाम राजू पुत्र स्व0 गोपाल निवासी स्टेशन रोड थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।03.  मु0अ0सं0 351/21 धारा 188, 269 भादवि बनाम कलाम पुत्र स्व0 मुनीर निवासी कटरा मेदनीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।04.  मु0अ0सं0 352/21 धारा 188, 269 भादवि  बनाम रोहित मिश्रा पुत्र बालकृष्ण मिश्रा निवासी 94ए अजीत नगर पड़ाव वार्ड थाना कोतवाली नगर

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *