नोएडा में दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए 30 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वांटाइन

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-विक्रम
नोएडा में दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए 30 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वांटाइन
नोएडा में दो पुलिसकर्मियों के कोविड़ 19 पॉज़िटिव पाये जाने के बाद उनके संपर्क में आए 30 पुलिसकर्मियों को क्वांटाइन कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार थाना सेक्टर 49 में तैनात एक कांस्टेबल के आज कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि थाना फेस -3 में तैनात एक कांस्टेबल की कल आई जांच रिपोर्ट में कोविड-19 होने की जानकारी मिली थी। जिला पुलिस द्वारा कोरोना वायरस को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है।
कोविड़ महामारी के काल में पुलिस वालो की फ्रंटलाइन ड्यूटी होती इस लिए उनके संक्रमित होने का खतरा बना रहता बना रहता है थाना सेक्टर 49 में तैनात एक कांस्टेबल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने और थाना फेस -3 में तैनात एक कांस्टेबल की जांच रिपोर्ट में कोविड-19 होने की जानकारी मिलने के बाद थी। इन दोनों के संपर्क में आने वाले 30 व्यक्तियों को क्वांटाइन कर दिया गया है और उनके नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। एडिशनल डीसीपी रणविजय का कहना है कि जब से लॉक डाउन का इंप्लीमेंटेशन किया गया जो हमारे फ्रंटलाइन ड्यूटी से लोग थे, इन सभी लोगों के प्रोटक्शन का बहुत ध्यान दिया गया उन्हें समय-समय पर ब्रीफिंग की गई और अपना बचाव कैसे करना है इस बारे में बताया गया। इसके लिए जो जरूरी एकयुपमेंट है उन्हें पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराया गया उनकी ड्यूटी को समय-समय पर रोटेट किया गया और छुट्टियां भी दी गई इसके अलावा उनका लगातार चेकअप भी किया जा रहा है।
सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने अभी तक 300 पुलिसकर्मियों का कोविड-19 जांच करवाया है, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा कोरोना वायरस को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है। जिसके तहत 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों एवं गर्भवती महिला कर्मचारियों की संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है। सिंह ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर आदि वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को लगातार बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन करें।
Comments