कोविड19 के नियमों को ताख पर रखकर मज़दूरों के साथ हो रहा खिलवाड़

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-मोनू सफी
लखनऊ..
कोविड19 के नियमों को ताख पर रखकर मज़दूरों के साथ हो रहा खिलवाड़
रिहाइशी इलाके में गोदाम की आड़ में चल रही पैकिंग फैक्टरी। दाल, चावल, ड्राई फ्रूट्स और मसालों की महिलाओं से कराई जाती है पैकिंग। बिना मास्क , बिना सोशल डिस्टेंसिंग चलता है पैकिंग का कारोबार, बिना किसी साइन बोर्ड के चल रहा है रिहाइशी मकान में फैक्ट्री वाला काम। भव्यम , लियोन नामक पैकेट्स में पैकिंग कर लोगो की ज़िंदगी से हो रहा खिलवाड़, पैकिंग के बाद मुंशीपुलिया स्थित दुकान में बेचा जाता है समान। अशोक मसाले के साथ अन्य ब्रैंड के पैकेट भी फैक्टरी में मौजूद। इस फैक्टरी में डुप्लीकेसी की भी है आशंका। पूरे मामले से बेखबर है आपूर्ति विभाग, फैक्टरी में कोविड के साथ बाल नियमो की भी उड़ाई जाती हैं धज्जिया। जगदीशपुरम के रिहाइशी इलाक़े में धड़ल्ले से चल रहा है ट्रेडिंग सेंटर के गोदाम के नाम पर फैक्टरी। थाना इंदिरानगर छेत्र के जगदीशपुरम इलाक़े का मामला।।
Comments