जिलाधिकरी  की अध्यक्षता में कोविड19 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभगार में बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकरी  की अध्यक्षता में कोविड19 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभगार में बैठक संपन्न हुई।

Prakash Prabhaw News

 

जिलाधिकरी  की अध्यक्षता में कोविड19 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभगार में बैठक संपन्न हुई।

 

शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह।

 

जिलाधिकरी  की अध्यक्षता में कोविड19 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभगार में बैठक आहूत की गई।


बैठक में जिलाधिकरी ने बताया कि जनपद शाहजहांपुर में एकमात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति (मिस्टर मोरापी वाहेंग, थाईलैंड निवासी) की जाँच रिपोर्ट लगातार 2 बार निगेटिव आने की वजह से कोरोना से ठीक होने वालों की श्रेणी में आने की पुष्टि होती है। इस प्रकार जनपद शाहजहांपुर में अब कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नही है और ना ही किसी अन्य व्यक्ति में कोरोना संबधित लक्षण दिखाई दिए हैं।


जिला अधिकारी ने बताया कि जनपद में शासन द्वारा छूट प्रदत्त कतिपय चुनिन्दा औद्योगिक इकाइयों को दिनांक 20.04.2020 से निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करने उपरांत अनुमति लेने के पश्चात नियमानुसार सशर्त कार्य करने की अनुमति दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे, पीडब्ल्यूडी, रेलवे प्रोजेक्ट्स, विद्युत विभाग के कार्य करने की भी सशर्त अनुमति रहेगी। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य होगा।


सभी सरकारी कार्यालय कम से कम स्टाफ के साथ खुलेंगे ताकि जरूरी कार्य किये जा सके। पब्लिक का प्रवेश वर्जित होगा तथा बाजार पहले की तरह यथावत बंद रहेंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *