मोहनलालगंज विद्युत उप केंद्र में सभी कर्मचारियों की कोविड-19 की जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई

मोहनलालगंज विद्युत उप केंद्र में सभी कर्मचारियों की कोविड-19 की जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज, लखनऊ। देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए और लोगों तक सहायता पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों के साथ विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी भी काम में लगे हुए हैं और लगातार लोगों तक सेवा पहुंचा रहे हैंं। ऐसे में उन्हें कई लोगों के संपर्क में आना पड़ रहा है जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
दरअसल मोहनलालगंज स्थित विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्युत उपकेंद्र पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों का सैंपल लेकर कोविड-19 की जांच स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया गया।
विद्युत उप केंद्र मोहनलाल गंज पर कोविड-19 की जांच कराने वालों में मुख्य रूप से अधिशासी अभियंता इं. आर.एन. वर्मा, संजय त्रिवेदी एसडीओ मोहनलालगंज, राजेश वर्मा जेई, आशुतोष श्रीवास्तव जेई सहित उपस्थित 70 कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई। जिसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
Comments