कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न होने पर मुकदमा दर्ज।

कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न होने पर मुकदमा दर्ज।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज 

रिपोर्टर - सुरेश चंद्र मिश्रा

कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न होने पर मुकदमा दर्ज।

बहरिया/प्रयागराज। सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन पर बहरिया थाना के अंतर्गत आने वाले सिकंदरा दरगाह में 13 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है तथा 200 से अधिक अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज हुआ है। चौकी प्रभारी सिकंदरा के तहरीर पर इस महामारी एक्ट की धारा के अंतर्गत यह मुकदमा पंजीकृत कराया गया। क्षेत्राधिकारी फूलपुर अजीत कुमार रजत के देखरेख में सिकंदरा पुलिस चौकी पर बुलाई गई पीस कमेटी की बैठक में कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए निर्देश जारी किया गया था कि किसी भी धार्मिक आयोजन पर भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी। जबकि नवरात्र में होने वाले रविवार और बुधवार को गाजी मियां की दरगाह पर हजारों लोग इकट्ठा होते हैं। इस बार रविवार को पुलिस की सक्रियता की वजह से दरगाह में ताला बंद था जिसकी वजह से भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाई लेकिन बुधवार को दरगाह पर स्थानीय लोगों के चलते भीड़ इकट्ठा हो गई। यही नहीं कुछ दुकानदारों की दुकानें भी बंद कराई गई थी। इतनी भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा होने की वजह से दुकानदार अतीक, मनोज, कल्लू, राजेश, पप्पू, एवं दीनानाथ के खिलाफ तथा वहां के निवासी गुड्डू पहलवान, गज्जू व शाहिद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। 200 से अधिक अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *