हाईकोर्ट के कार्यरत न्यायाधीश की निगरानी में हो हत्याकांड की जांच --शुक्ल
प्रतापगढ
04.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हाईकोर्ट के कार्यरत न्यायाधीश की निगरानी मे हो हत्याकांड की जांच--शुक्ल
प्रतापगढ़।लालगंज तहसील मे तैनात रहे नायब नाजिर सुनील शर्मा की हृदय विदारक मृत्यु पर आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने संपूर्ण घटनाचक्र मे प्रशासनिक लापरवाही को अन्याय की पराकाष्ठा करार दिया है। सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र के जरिए ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा है कि घटना मे दोषियों को निष्पक्ष जांच के जरिए कड़ा से कड़ा दण्ड मिल सके इसके लिए न्याय हित मे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच के लिए सम्पूर्ण घटनाचक्र की राज्य सरकार हाईकोर्ट के कार्यरत न्यायाधीश की निगरानी मे जांच कराये। वहीं उन्होनें मृतक नायब नाजिर सुनील शर्मा की निराश्रित मासूम बेटी के पठन-पाठन का भी सरकार से खर्च उठाते हुए कन्या सुरक्षा बीमा के तहत पचास लाख के बीमा कराये जाने की भी मांग उठाई है।

Comments