निर्वाचन संबंधी शिकायतों हेतु जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम में लगे दूरभाष नंबरों पर करें शिकायत --जिला निर्वाचन अधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 February, 2022 10:53
- 506

प्रतापगढ
24.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों हेतु जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम में लगे दूरभाष नम्बरों पर करें शिकायत-जिला निर्वाचन अधिकारी
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, निर्विघ्न, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस में जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम, ‘‘सी-विजिल’’ सेल व मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मानीटरिंग कमेटी गतिमान है। उन्होने बताया है कि विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किये गये नये सी-विजिल ऐप (नागरिकता सतर्कता) ऐप पर की गयी शिकायत को मात्र 100 मिनट में निस्तारित होगा। इस ऐप को कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल गूगल प्ले स्टोर से सी-विजिल ऐप डाउनलोड कर सकता है। सी-विजिल उपयोगकर्ता अनुकूल और आसानी से संचालित किया जाने वाला एक एण्ड्रायड एप्लीकेशन है। इस ऐप की एक विशेषता यह है कि यह उड़न दस्तों को समयबद्ध तरीके से कार्य करने के लिये डिजिटल साक्ष्य सुनिश्चित करने हेतु ऐप के भीतर से आटो लोकेशन कैप्चर के साथ जीवन्त फोटो, वीडियो अपलोड कर सकता है। इस ऐप को कैमरा, अच्छे एन्टरनेट कनेक्शन और जीपीएस एक्सेस वाली किसी भी एण्ड्रायड स्मार्ट फोन पर इन्सटॉल किया जा सकता है। इस ऐप का प्रयोग करते हुये नागरिक राजनीतिक कदाचार की घटनाओं के घटने के कुछ ही मिनटों में उन्हें तत्काल रिपोर्ट कर सकते है जिससे रिटर्निंग आफिस कार्यालय में तत्काल जाने की जरूरत नहीं होगी। सी-विजिल ऐप, सतर्क नागरिकों को जिला नियंत्रण कक्ष रिटर्निंग अधिकारी और फील्ड यूनिट (उड़न दस्तों) स्टेटिक निगरानी दलों के साथ जोड़ता है जिससे एक तीव्र और सटीक रिपोर्टिंग, कार्यवाही और निगरानी होती है।
सी-विजिल ऐप के माध्यम से शिकायत के लिये शिकायतकर्ता को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधियों का संक्षेप में विवरण करते हुये एक फोटो खीचे या दो मिनट का एक वीडियो बनाये तथा शिकायत दर्ज करने से पहले उसका संक्षेप में उल्लेख कराना होगा। शिकायत के साथ संलग्न जीआईएस सूचना स्वतः सम्बन्धित जिला नियंत्रण कक्ष पहुॅच जाती है जिसके फलस्वरूप उड़नदस्ता कुछ ही मिनटों में घटना स्थल पर पहुॅच जायेगा। उड़नदस्ते द्वारा शिकायत स्थल पर पहुच कर 30 मिनट के अन्दर निस्तारण कर निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेजनी होती है यानी कुल 100 मिनट में शिकायत निस्तारण सुनिश्चित कराया जाता है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों हेतु जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम में लगे दूरभाष नम्बरों 1950, 05342-220431, 05342-220361, 05342-220371 पर अपनी शिकायत अंकित करा सकते है जिसका निस्तारण एक दिन में कर दिया जायेगा।
Comments