जनपद में 19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू--जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 April, 2021 17:52
- 516

प्रतापगढ
17.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जनपद में 19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु दिनांक 17 अप्रैल 2021 (शनिवार) की रात्रि 8 बजे से दिनांक 19 अप्रैल 2021 (सोमवार) की प्रातः 7 बजे तक (35) घंटे कोरोना कर्फ्यू लगाया जायेगा। कोरोना कर्फ्यू के समय आवश्यक सेवाओं/पंचायत चुनाव से जुड़ी पोलिंग पार्टियों, निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों/स्वास्थ्य सेवाओं/सफाई आदि से जुड़े हुये कर्मियों के अतिरिक्त कोई अन्य आवागमन की अनुमति नही होगी। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करायी जाये। इसका अनुपालन न करने पर पहली बार रूपये 1000 तथा दूसरी बार अधिकतम रूपये 10000 तक जुर्माना किया जाये। मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करना सम्बन्धित थानों के थानाध्यक्ष का सीधा उत्तरदायित्व रहेगा।
Comments