कोरोना वायरस से सावधानी ही बचाव है--जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 April, 2021 19:47
- 390

प्रतापगढ
22.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोरोना वायरस से सावधानी ही बचाव है-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने सभी जनपदवासियों से कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम एवं बचाव हेतु जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा है कि फेस कवर/मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाय, प्रत्येक व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर यथा सम्भव एक दूसरे से कम से कम 6 फिट की दूरी बनाये रखे, मुॅह एवं नाक को खांसते/छींकते हुये टिश्यू पेपर/रूमाल से पूरी तरह से ढके, समय-समय पर अपने हाथों को साबुन या सेनेटाइजर से साफ करें, सार्वजनिक स्थानों पर थूकना पूर्णतया प्रतिबन्धित है। 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, सह-रूग्णता अर्थात एक से अधिक अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गभर्वती स्त्रियां और 10 वर्ष की आयु से नीचे के बच्चे आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकले। उचित सावधानी एवं संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क से बचाव द्वारा ही इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। वर्तमान में जनपद में कोविड-19 का प्रकोप दिन प्रति दिन बढ़ रहा है ऐसी दशा में विशेष सावधानी बरतना अति आवश्यक है, इसलिये भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे, बहुत आवश्यकता हो तो ही जाये। यदि किसी तरह के संक्रमण की शंका हो तो नजदीकी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या जिला चिकित्सालय में डाक्टर से सम्पर्क करें। शासन द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत् प्रतिशत अनुपालन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आप स्वयं व अपने परिवार तथा आस-पास के लोगों को मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का संदेश प्रसारित करते हुये देश को कोरोना महामारी से बचाने के लिये शुरू की गयी इस जंग में सक्रिय भूमिका निभाते हुये शासन-प्रशासन को अपना सराहनीय योगदान देकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करे।
Comments