कोरोना वैरियर्स डाक्टरो को अंगवस्त्र व स्मृति चिंह देकर किया सम्मानित

कोरोना वैरियर्स डाक्टरो को अंगवस्त्र व स्मृति चिंह देकर किया सम्मानित

PPN NEWS

लखनऊ।

कोरोना वैरियर्स डाक्टरो को अंगवस्त्र व स्मृति चिंह देकर किया सम्मानित


मोहनलालगंज के मऊ गांव में शिवायः सेवा समिति के पांचवे स्थापना दिवस पर कोरोना वरियर्स डाक्टरो को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित


मोहनलालगंज

रिपोर्ट, शशांक मिश्रा


मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के मऊ गाँव मे शिवाय सेवा समिति के सदस्यों द्वारा समिति का पाँचवा स्थापना दिवस समारोह शनिवार को बङे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस मौके पर समिति द्वारा क्षेत्र के दर्जन भर के करीब कोरोना वरियर्स डाक्टरो को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मऊ ग्राम के बंशी बाबा मंदिर प्रांगण में शिवायः सेवा समिति के पांचवे स्थापना दिवस के मौके पर कोरोना त्रासदी में अपनी जान की परवाह किये बगैर कोरोना पीड़ितो का इलाज कर जान बचाने वाले कोरोना वरियर्स डाक्टरो के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डा०ओपी मिश्रा, डा० इजहार हुसैन, डा०विजय त्रिवेदी, डाॅ०अनिल सरकार, डाॅ०ललित गुप्ता, डाॅ०आशीष सक्सेना, डाॅ०मो•अशरफ(पप्पू), डाॅ०

राजेन्द्र शुक्ला को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर समिति के कर्मठ सदस्यो को भी मुख्य अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।समिति के अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि शिवाय सेवा समिति का गठन पांच वर्ष पूर्व 2016 में हुआ था तब से हर वर्ष समिति के सदस्यों  द्वारा राष्ट्रीय पर्व,वृक्षारोपण,शर्दियों के मौसम में गरीब जनों को वस्त्र वितरण जैसे तमाम सामाजिक कार्यो के प्रति अग्रसर रहते है।

इस क्रम में समिति के महामंत्री पांशुल तिवारी, राहुल मिश्रा, विनीत राजपूत, रंजीत यादव, राजेश रावत सहित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार मुकेश द्विवेदी, संयुक्तमंत्री अनुपम मिश्रा, अजय मिश्रा, अरुणेश प्रताप सिंह, नवीन वर्मा, मनीष तिवारी सहित काफी सख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *