कोरोना चैन तोड़ने के लिए लॉकडाउन व सोशल डिस्टन्सिंग का कड़ी से करे पालन : मण्डलायुक्त

कोरोना चैन तोड़ने के लिए लॉकडाउन व सोशल डिस्टन्सिंग का कड़ी से करे पालन : मण्डलायुक्त

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी




कोरोना चैन तोड़ने के लिए लॉकडाउन व सोशल डिस्टन्सिंग का कड़ी से करे पालन : मण्डलायुक्त




प्रवासी श्रमिको व कामगार मजदूरों व परिजनों को न हो किसी प्रकार की दिक्कत : मुकेश मेश्राम

371688 व्यक्तियों को भोजन एवं 6356 परिवारों को राशन सामग्री के पैकेट किया गया वितरण : डीएम

रायबरेली। मण्डलायुक्त व नोडल अधिकारी मुकेश मेश्राम बचत भवन के सभागार में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद स्तर पर प्रत्येक दिन आमजन मानस को सुविधाए उपलब्ध कराये जाने एवं किये गये कार्यो की प्रगति जाने व सुधार के उद्देश्य से गठित समितियों व अन्य अधिकारियों की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि जो भी अधिकारी कर्मचारी कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु ड्यूटी पर तैनात उसे गम्भीरता व सुरक्षा एवं सर्तक के साथ ड्यूटी करें। सभी के पास सभी सुविधाए व जानकारियां अद्यतन रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकारी अपात्कालीन व जरूरत की चीजों उपकरण आवश्यक सामग्री को नियामानुसार खरीद लें यदि कोई कमेटी का दुसरा अधिकारी खरीदता है तो उसका नियामानुसार भुगतान करें। उन्होंने समस्त ईओ, बीडीओ, एसडीएम, डीसी मनरेगा व पीडी आदि अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई के अलावा निर्धारित कार्यो को पूरा करें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि वह राशन वितरण समय-समय व नियामानुसार कराते रहे। उन्होंने कहा कि आने वाले प्रवासी श्रमिकों व कामगार मजूदरों व उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखते हुए विशेष ध्यान दें। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना वायरस की संक्रमण चैन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन व सोशल डिस्टन्सिंग का पालन कड़ाई से कराया जा रहा है, कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने व अनावश्यक रूप से घरों से बाहर पाये जाये तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही में कोताही न बरती जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि एल-1 कोविड-19 के चिकित्सालयों, शैल्टर होम, कम्युनिटी किचन, क्वारटाइन सेन्टर का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाये और सभी जगह पीपीटी किट, एन 95 मास्क आदि स्वास्थ्य सम्बन्धित व्यवस्थाओं की पूर्ति रहे। उन्होंने एमबुलेंस को सक्रीय रखने के निर्देश दिये है। सभी कर्मचारियों को सीएमओं सभी भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाल व गाईड लाईन के अनुरूप उपकरण, माक्स, सेनेटाइजर, पीपीटी किट आदि सभी व्यवस्थाओं से दुरूस्त रहें जिसके पास व्यवस्था नही है सीएमओं व सम्बन्धित गठित टीमो को मुहैया कराये तथा प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षु को भारत सरकार स्वास्थ्य प्रोटोकाल जानकारी पूरी तरह हो ताकि वह भली-भांति जो लोगों को प्रशिक्षण देना है और उन्हें ड्यूटी के लिए तैयार भी करते रहे। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बताया कि जनपद में निराश्रित/असहाय/दिव्यांग जन/भिक्षुकों एव श्रमिकों को भोजन की व्यवस्था युद्ध स्तर पर की जा रही है। जिसमें सरकारी कम्युनिटी किचन/गैर सरकारी स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा संचालित किचन सहयोग कर रही है। साफ-सफाई व खान-पान में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर लोगों को मुहैया कराया जाता है। अबतक कुल 371688 व्यक्तियों को भोजन एवं 6356 परिवारों को राशन सामग्री के पैकेट उपलब्ध कराये जा चुके है। उन्होंने बताया है कि विगत दिवस साबरमती एक्स्प्रेस से 1249 प्रवासी श्रमिक रायबरेली जंक्शन पर आये। सभी प्रवासी कामगारों का स्वास्थ्य परीक्षण स्टाल लगाकर किया गया। तत्पश्चात् सभी प्रवासी कामगारों को भोजन पैकेट व पानी की बोतलए फलों व बिस्किट का वितरण कर न्च्ैत्ज्ब् की 40 बसों से गन्तब्य जिलों में रवाना किया गया। प्रवासी कामगारों में 50 व्यक्ति रायबरेली जिले के थेए जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। तत्पश्चात् भोजन पैकेट व पानी की बोतलए फलों व बिस्किट का वितरण कर व सम्पूर्ण विवरण अंकित करने के पशचात् 21 दिनों के लिए होम क्वारंटीन के लिए भेजा गया। इन व्यक्तियों को 15 दिन का राशन किट उपलब्ध कराया जा रहा है तथा साथ ही साथ 1000 रुपये की धनराशि डी०बी०टी० के माध्यम से नियमानुसार प्रदान की जायेगी। इन प्रवासी कामगारों में जिनका राशन कार्ड नहीं बना हैए उनका राशन कार्ड बनवाकर राशन भी प्रदान किया जा रहा है। प्रवासी कामगारों का ग्राम निगरानी समिति व मोहल्ला निगरानी समिति के माध्यम से लगातार स्वास्थ्य निगरानी भी की जा रही है। उन्होनें सीडीओ, सीएमओं, डीएसओ, डीसी मनरेगा, श्रम अधिकारी ने कार्यो को विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण भली-भांति किया जा रहा है। जिसमें कंट्रोल इंटीग्रेटेड कंटोल रूम में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का 5556 से 5521 प्राप्त शिकायतों को निस्तारण व सत्यापन कर लिया गया है। निस्तारण का प्रतिशत 99.37 है। इसी प्रकार आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन 1076 के माध्यम से 99.14 प्रतिशत, कंट्रोल रूम में स्थापित दूरभाष पर प्राप्त 1481 में से 1480 निस्तारित की जा चुकी है। निस्तारण का प्रतिशत 99.93 है। डायल 112 पर ऑनलाइन प्राप्त 231 में से 228 निस्तारण शिकायतो का निस्तारण का 99.14 प्रतिशत है, राहत आयुक्त के कार्यालय पर स्थापित काल सेन्टर 1070 पर ऑनलाइन पर 459 में से 457 निस्तारित, निस्तारण 99.56 प्रतिशत है। इस मौके पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा, एडी स्वास्थ्य ए0के0 सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि कोरोना वायरस से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *