मोहनलालगंज में पीजीआई कर्मी की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद संपर्क में आए 46 लोगों का लिया गया सैंपल

मोहनलालगंज में पीजीआई कर्मी की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद संपर्क में आए 46 लोगों का लिया गया सैंपल

मोहनलालगंज में पीजीआई कर्मी की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद संपर्क में आए 46 लोगों का लिया गया सैंपल

मोहनलालगंज

शशांक मिश्रा

मोहनलालगंज के मऊ गांव में रहने वाले पीजीआई कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि के बाद उसके सम्पर्क में आने वाले 46 अन्य लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं।

अब लोगों को जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है जिसको लेकर लोगों में दहशत बनी हुई है। उधर दूसरी ओर राहत भरी खबर आई है जिसमें कोरोना पाॅजिटिव युवक के परिजनों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।

जिसके पश्चात कोरोना संक्रमित परिवार के लोग तो राहत महसूस कर रहे हैं लेकिन संक्रमित युवक के संपर्क मे रहे लोगों की जान अभी भी सांसत में है उन्हें अब अपनी कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है जिसको लेकर आस पड़ोस और इलाके के लोग काफी दहशत में हैं अभी भी लोग पूरे इलाके में बैरीकैटिंग लगाकर निगरानी रखे हुए हैं। बाहरी लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध है।

बताया जा रहा है कि संक्रमित युवक के संपर्क में करीब 50 लोग आए हैं। सीएचसी मोहनलालगंज की अधीक्षिका चिकित्साधिकारी डॉ. ज्योति काम्बले ने बताया कि सोमवार को मऊ गांव में 46 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं।

जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है 24 से 48 घंटे बाद तक रिपोर्ट आने की संभावना है। गौरतलब है कि मोहनलालगंज के मऊ गांव में पीजीआई के संविदा कर्मी की कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रविवार को परिवार के आधा दर्जन सदस्यों के सैंपल लिए गए थे।

जिनकी आज सोमवार की शाम सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर परिवारी जनों ने जहां राहत की सांस ली वहीं संक्रमित युवक के संपर्क में 46 लोग व इलाके के लोगों में अभी भी दहशत का माहौल अभी भी बना हुआ है वही मऊ गांव में कोरोना संक्रमित मिलन के बाद ग्रामीणों ने बांस बल्लियों के माध्यम से बेरिकेड्स लगा दिए हैं। ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति संक्रमित युवक के घर के आसपास न पहुंच सके ।

इसके साथ ही कोतवाल जीडी शुक्ला के निर्देश पर कस्बा इंचार्ज उप नि. बलबीर सिंह अपने हमराहियों के साथ स्थिति का जायजा लेते रहे वही आज बीडीओ अजीत कुमार सिहं व एडीओ(पंचायत) कमल किशोर शुक्ला ने मऊ गांव पहुंचकर जायजा लिया।

जहां ग्रामीणो ने कोरोना मरीज मिलने के बाद सेनेटाइजेशन के नाम पर ब्लाॅक कर्मचारियों द्वारा महज खानापूर्ति किये जाने की शिकायत की। जिस पर बीडीओ ने पूरे गांव को मंगलवार को बीडीओ मोहनलालगंज ने सेनेटाइजेशन कराने का आश्वासन दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *