मास्क सेनेटाइजर व दो गज की दूरी का पालन करे जनता , साफ सफाई का रखे विशेष ख्याल , ब्लाक अध्यक्ष भकियू -- रमेश प्रजापति

मास्क सेनेटाइजर व दो गज की दूरी का पालन करे जनता , साफ सफाई का रखे विशेष ख्याल , ब्लाक अध्यक्ष भकियू --- रमेश प्रजापति
रिपोर्टर, आरिफ़ मंसूरी
मोहनलालगंज , लखनऊ । भाकियू भानु गुट के ब्लाक अध्यक्ष ने गुट से जुड़े सभी किसान भाइयों से अपील की है है कि कोरोना की महामारी को दो गज की दूरी का पालन करके व मुह पर मास्क लगाकर या गमछा से ढककर रखे और हाथो को सेनेटाइजर व साबुन से साफ करते रहे ।
फालतू में घरो से बाहर न निकले और सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का यही मूल मंत्र है ।
ये बात एक अपील के माध्यम से भाकियू के तेजतर्रार किसान नेता व ब्लाक अध्यक्ष रमेश कुमार प्रजापति ने क्षेत्र के सभी किसानों को दी और ये भी कहा कि किसान भाई दो गज की दूरी रखते हुए अपनी अपनी खेती किसानी करे ताकि खुद और अपने परिवारों को किसान भाई सुरक्षित रख सके ।
उनके द्वारा की गई अपील को किसान भाइयो को वाट्सअप ग्रुप के माध्यम तक पहुची जिसकी सराहना सभी किसानों ने जो ग्रुप में जुड़े है स्वीकारी और दो गज की दूरी का पूर्ण रूप से पालन करते हुए मास्क व हाथो को साबुन व सेनेटाइजर से हैंडवाश करने की अपील को स्वीकारी और सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाइन का पालन करने की बात का सभी किसानों ने पुरजोर समर्थन किया ताकि कोरोना की फैल रही महामारी पर अंकुश लग सके ।
किसान भाई खुद सुरक्षित रहे और दूसरे भी सुरक्षित रहे वही कोरोना योद्धाओं ने भी गांबो में पहुच जनजन को इस बात की जानकारी देकर जागरूक कर चुके है बावजूद उसके भी लोग मास्क का प्रयोग भीड़ भाड़ वाली जगहों तक मे करने से बाज नही आ रहे और प्रशाशनिक अधिकारी उनका चालान तक काटकर उन्हें सबक सिखा रहे है लेकिन लोग बाज नही आ रहे ।
लिहाजा गमछे व मास्क का प्रयोग बेहद जरूरी है ताकि खुद सुरक्षित रहे और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाये ताकि ये कोरोना की महामारी गांवो से दूर रहे । सभी साथी किसान भाई मंडी या बाजारों में हरी सब्जियों को बेचने जाए वहां पर भी दो गज की दूरी का पालन करे और हाथो को हैंडवाश करते रहे ।
यही इस महामारी से बचाव का मूल मंत्र है । और किसान नेता ने सभी किसानों से अपने अपने खेत खलिहानों में पांच पांच पेड़ लगाने की भी जोरदार अपील की ताकि पर्यावरण दूषित होने से बचा रहे और लोगो को भरपूर आक्सीजन मयस्सर होती रहे।
ब्लाक अध्यक्ष भाकियू भानु रमेश प्रजापति द्वारा की गई इस सराहनीय पहल की प्रशंशा संगठन से जुड़े सभी किसान नेताओ ने की और घरो की साफ सफाई के साथ साथ गांबो कि साफ सफाई रखने की अपील को भी स्वीकारा हालांकि गांबो में सफाईकर्मी भी साफ सफाई करने पहुचते है लेकिन एक सफाईकर्मी कितनी और कहा कहा सफाई करे ये बात सभी को भली प्रकार मालूम है लिहाजा गांबो की साफ सफाई में सभी ग्रामीण जनता भी श्रम दान कर साफ सफाई कराने में सहयोग करे ताकि गांबो निरोग रहे और गांबो से मच्छर जनित बीमारियां व कोरोना की महामारी भी अपने पांव न पसार सके और लोग निरोग रहे ।
वही ब्लाक अध्यक्ष की बात का समर्थन यूनियन से जुड़े सभी पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ सदस्यों ने की और लोग रहे निरोग के मूल मंत्र को अपनाने की बात स्वीकारी और दो गज की दूरी का पूर्ण रूप से पालन करने की अपील को स्वीकार उसे अमली जामे में पिरोने की बात कह ब्लाक अध्यक्ष रमेश प्रजापति को सभी संगठन के किसानों ने प्रशंशा तो की ही और उन्हें धन्यवाद भी दिया ।
Comments