जिले में मिला दूसरा कोरोना संक्रमित, आवाम दहशतजदा

जिले में मिला दूसरा कोरोना संक्रमित, आवाम दहशतजदा

Prakash Prabhaw News

फतेहपुर।


जिले में मिला दूसरा कोरोना संक्रमित, आवाम दहशतजदा

मौके पर पहुँचे डीएम एसपी ने गाँव की सभी सीमाएं किया सीज

पी पी एन न्यूज

रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह


ग्रीन जोन घोषित होने के चंद दिनों बाद ही जनपद फतेहपुर में पहले कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के कुछ ही घण्टों बाद ही जिले में दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जहाँ जिले को एक बार फिर करारा झटका लगा। वहीं लगातार दूसरे कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने से जिलेवासी भी वैश्विक महामारी कोविड (19) कोरोना संक्रमण को लेकर खासे दहशतजदा हैं।

 जिले में पहला कोरोना संक्रमित मरीज बिंदकी तहसील क्षेत्र में जाफरगंज थाने के नयापुरवा गाँव मे मिला था।

जिसके मिलने के बाद पूरे जिले के प्रशासनिक अमले समेत स्वास्थ्य महकमे में भी अफरा तफरी का माहौल ब्याप्त हो गया था और अधिकारियों ने गाँव में पहुँचकर पूरे गाँव का सेनिटाइजेशन कराते हुए गाँव को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर गाँव के सभी रास्तों की बैरिकेडिंग कराते हुए उक्त गाँव के ब्यक्तियों का बाहर आना जाना व बाहरी ब्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर सुरक्षा के लिहाज से पूरे गाँव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया था। जहां स्वास्थ्य टीमें लगातार पहुँचकर गांव के व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जाँच में जुटी हुई थीं।

अभी उक्त गाँव मे कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के महज आठ से दस घण्टे ही बीते थे। कि जिले की खागा तहसील में  खखरेडू थाना क्षेत्र के कबरे गाँव मे दूसरे कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से एक बार फिर जिला प्रशासनिक अमले समेत स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया।

जिसके बाद डी एम संजीव सिंह व एस पी प्रशांतवर्मा  ने स्वयं अपने मातहतों के साथ गाँव मे पहुँचकर गाँव के सभी रास्तों की बैरीकेडिंग करवा पूरे गाँव मे सेनिटाइजेशन कराते हुए गाँव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। स्वास्थ्य टीमें भी लगातार दौड़ा कर गाँव के लोगों की जाँच एवम उपचार में जुट गईं। वहीं गाँव मे बाहरी ब्यक्तियों के प्रवेश के साथ साथ गाँव के लोगों का गाँव के बाहर आवागमन भी पूरी तरह वर्जित कर दिया गया।

पीड़ित व्यक्ति को फिलहाल इलाज के लिये जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं इसके साथ क्वारेंटा इन किये गए अन्य लगभग चार व्यक्तियों को स्वास्थ्य टीम स्वास्थ्य परीक्षण के लिये जिला अस्पताल ले कर गई है।

ग्रामीणों के अनुसार पीड़ित राघवेंद्र पुत्र वीरेन्द्र बीती 4 अप्रैल को अपने गाँव के ही साथियों मोनू व धर्मेन्द्र के साथ  दिल्ली से कानपुर नगर पहुँचा था। जहाँ से उसके दोनों साथी गाँव लौट गये थे। जबकी पीड़ित राघवेंद्र कानपुर नगर की एक होटल में हलवाईगीरी का काम करने लगा था। जहाँ वो बीमार हो गया था। जिसे लाकडाउन घोषित होने के बाद होटल कर्मियों ने भगा दिया था। जहाँ से पीड़ित  राघवेंद्र बीमारी हालत में भी लगभग साढ़े तीन सौ किलोमीटर का लंबा सफर तय कर अपने गाँव पहुँचा था। जहाँ पीड़ित की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर बीती 5 मई की रात को पीड़ित के चाचा महेन्द्र ने उसे एम्बुलेंस से ले जाकर इलाज के लिये जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था। जहाँ इलाज बाद पीड़ित की हालत में पहले से काफी सुधार होने के बाद चिकित्सकों ने  कोरोना के लक्षण की आशंका के चलते  पीड़ित का सैम्पल लेकर जाँच के लिये प्रयोगशाला भेजते हुए पीड़ित को चौदह दिनों तक कोरेण्टाइन रहने की सलाह देते हुए घर भेज दिया था।

इसी बीच बीती शाम जैसे ही पीड़ित के कोरोना पॉजिटिव होने की जाँच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिला अस्पताल समेत पूरे जिले के स्वास्थ्य महकमे व जिला प्रशासन  के बीच अफरा तफरी मच गई। वहीं जिले समेत क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में दहशत का माहौल ब्याप्त हो गया।               

रविवार की सुबह डी एम संजीव सिंह व एस पी प्रशांतवर्मा ने अपने मातहतों के साथ गाँव में पहुँच अपनी मौजूदगी में पूरे गाँव का सेनिटाइजेशन करा गाँव को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर  केवल स्वास्थ्य टीम, पुलिस, खाद्य सामग्री एवम आवश्यक वस्तु आपूर्तिकर्ताओं, सफाई कर्मियों को गाँव के अन्दर प्रवेश की इजाजत देते हुए  बैरिकेडिंग करवा सभी रास्तों को लॉक कराते हुए ग्रामीणों का बाहर आना जाना व बाहरी ब्यक्तियों का गाँव के अन्दर प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया।

इस सम्बंध में जब जिलाधिकारी संजीव सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गाँव की सभी सीमाओं को पूरी तरह लॉक करते हुए पुलिस का सख्त पहरा लगाया गयाहै। गाँव के लोगों के बाहर आवागमन व बाहरी ब्यक्तियों का गाँव मे प्रवेश पूरी तरह वर्जित किया गया है। 

स्वास्थ्य टीमें लगातार ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण में लगी हुई हैं। व  इस दौरान पीड़ित परिजनों के अलावा जिन लोगों के सम्पर्क में आया है। उनके बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

जिनको चिन्हित कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करा सैम्पल लेकर कोरोना की जाँच के लिये  भेजा जाएगा।

पीड़ित के साथ कोरेण्टाइन किये गये अन्य ग्रामीणों व पीड़ित के चाचा को स्वास्थ्य परीक्षण के लिये जिला स्वास्थ्य टीम जिला अस्पताल लेकर गई

रविवार सुबह पीड़ित के चाचा महेन्द्र समेत पीड़ित के साथ दिल्ली से आये व एक ही  कमरे में कोरेण्टाइन किये गये अन्य चार ग्रामीण धनराज, राहुल, मोनू, व धर्मेन्द्र जिनमें धनराज हैदराबाद शहर से राहुल बम्बई से अलग अलग जबकी मोनू व धर्मेन्द्र पीड़ित राघवेंद्र के साथ ही दिल्ली से लौटे थे। जिन्हें कोरोना महामारी से संक्रमित होने की आशंका के चलते जिले की स्वास्थ्य टीम एम्बुलेंस से स्वास्थ्य परीक्षण के लिये जिला अस्पताल लेकर चली गई।

इस बावत जब सी एम ओ ( फतेहपुर) से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित के परिजनों समेत पीड़ित के सम्पर्क में रहे सभी ग्रामीणों का पता लगा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें गाँव से बाहर लगभग चौदह दिन के लिये कोरेण्टाइन रखा जाएगा।

डी एम एस पी ने सी ओ व एस डी एम की संयुक्त टीम के साथ किया विजयीपुर कस्बे में बने कोरेण्टाइन सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण

डी एम संजीव सिंह व एस पी प्रशांतवर्मा ने शनिवार सुबह सूरत( गुजरात) प्रान्त से ट्रेन द्वारा घर लौट रहे विजयीपुर विकास खण्ड क्षेत्र के लगभग दो दर्जन कामगरों को जिला अस्पताल में उनकी स्वास्थ्य की जाँच करवाने के बाद  बस द्वारा सुरक्षित विजयीपुर कस्बे के रामगोपाल त्रिपाठी इण्टर  कॉलेज में बनाए गये कोरेण्टाइन सेन्टर में भेजवाने के बाद देर शाम डी एम संजीव सिंह व एस पी प्रशांतवर्मा ने उपजिलाधिकारी खागा विजयशंकर तिवारी व सीओ अंशुमान मिश्रा की संयुक्त टीम के साथ उक्त कोरेण्टाइन सेन्टर की साफ सफाई ब्यवस्था के साथ भोजन ब्यवस्था, गुणवत्ता व शयन ब्यवस्था के साथ साथ पेयजल ब्यवस्था व स्वास्थ्य परीक्षण ब्यवस्था का भी जायजा लेते हुए मातहतों को ब्यवस्था सुधार के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने मौजूद कर्मियों को सख्त लहजे में निर्देशित किया कि सम्पूर्ण सेन्टर परिसर समेत सभी कक्षों की नियमित रूप से दिन में चार से छः बार साफ सफाई व सेनिटाइजेशन किया जाए एवं सेन्टर में कोरेण्टाइन किये गये लोगों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण व भोजन व नाश्ता मेनू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण व सफाईपूर्वक ढंग से पकाया व समय से दिया जाए। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों में कोताही अथवा लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। और दोषी कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *