सहकारी कोआपरेटिव बैंक बोझिया पर उर्वरक खाद नदारद,जिससे कृषक बेहाल

सहकारी कोआपरेटिव बैंक बोझिया पर उर्वरक खाद नदारद,जिससे कृषक बेहाल

Prakash Prabhaw News


सहकारी कोआपरेटिव बैंक बोझिया पर उर्वरक खाद नदारद,जिससे कृषक बेहाल


आज दिनाँक 27/04/2020 को तहसील मोतीपुर जनपद बहराइच कोआपरेटिव बोझिया में गेहूँ की खरीदारी उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा की गई।जिससे कृषकों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी।किन्तु  बोझिया कोआपरेटिव में उर्वरक खाद लेने के लिए गए। किसानों को मायूस होकर घर आना पड़ा।किसानों के बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी उर्वरक नही मिला पाया जिससे किसानों में भारी आक्रोश है।किसानों को मजबूर होकर प्राइवेट में उर्वरक खाद लेना पड़ रहा है।कोआपरेटिव के सचिव श्री राजेन्द्र प्रसाद का कहना है कि खाद स्टाक में उपलब्ध नही है आने पर कृषको को अतिशीघ्र उपलब्ध मुहैया कराया जायेगा।कोआपरेटिव किसान कोषाध्यक्ष श्री जगतार सिंह ने उत्तर प्रदेश शासन से गुहार लगाकर जल्द से जल्द किसानों के खाद की समस्याओं को दूर कर खाद अतिशीघ्र उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।तथा वरिष्ठ समाजसेवी सोनेलाल मिश्रा,पंकज पाठक,सेक्टर सयोजक रामचंदर चौरसिया,अस्वनी तिवारी, उत्तम वर्मा ग्रामवासी सेमरी घटही व बोझिया के चुन्नू,रामखेलावन द्विवेदी,आदि लोगो का कहना है कि ग्राम पंचायत सेमरी घटही में 12 ग्राम सभा तथा अमृतपुर पुरैना के एक लाख से भी ज्यादा किसान पीड़ित है उत्तर प्रदेश शासन से अनुग्रह है कि पीड़ित किसानों के खाद की समस्याओं को दूर कर जल्द से जल्द उर्वरक खाद उपलब्ध कराई जाए।


रिपोर्ट विशाल अवस्थी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *