प्रतापगढ़ के सांसद की चुनौती स्वीकार करते हुए युवक ने जिलाधिकारी को दिया पत्र

प्रतापगढ
10.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ के सांसद की चुनौती स्वीकार करते हुए युवक ने जिलाधिकारी को दिया पत्र
प्रतापगढ़ के सांसद संगमलाल गुप्ता की चुनौती को पट्टी इलाके के चंदन सिंह पटेल ने किया स्वीकार,डीएम को प्रार्थनापत्र देकर एक दिन के लिए डीएम बनाए जाने के लिए किया अनुरोध।उल्लेखनीय है कि गत दिनों सांसद ने एक कार्यक्रम में मंच से उन लोगो को चुनौती दिया था जो उन्हें अनपढ़ कहते है।सांसद ने खुले मंच से ऐलान किया था कि उनसे आईएएस व आईपीएस बहस नही कर सकता।बहस में उन्हें कोई पछाड़ दिया तो वह सांसद पद से त्याग पत्र दे देंगे।सांसद की इस चुनौती को गंभीरता से लेते हुए रेडीगारा पुर गावँ के चंदन ने सांसद से डिवेट करने के लिए एक दिन के लिए डीएम बनाये जाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र देकर अनुरोध किया है।
Comments