कूलर की घास बनाने वाली फैक्टरी में लगी भीषण आग

कूलर की घास बनाने वाली फैक्टरी में लगी भीषण आग

(काल्पनिक फोटो)

PPN NEWS

ग्रेटर नोएडा

कूलर की घास बनाने वाली फैक्टरी में लगी भीषण आग, दो दर्जन लोगों को रेस्क्यू किया गया, 4 महिलाएं झुलसीं, आग पर पाया काबू, लेकिन कूलिंग जारी 


ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में कूलर की घास बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग के कारण चारों तरफ धुआं फैल गया और आसपास के लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी।  आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिस वक्त आग लगी उस वक्त फैक्टरी में कर्मचारी मौजूद थे। आग लगते ही सभी कर्मचारी बाहर निकल आए लेकिन तीन-चार महिलाएं व युवतियां आग की चपेट में आ गईं जिससे वह झुलस गईं। उन्हे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग कैसे लगी, फायर विभाग के अधिकारी इसकी जांच कर रहे है।   


धूं-धूं कर जल रही बिसनौली गांव स्थित कूलर के पैड व घास बनाने के फैक्ट्री है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह करीब पांच बजे मिली, तत्काल 4 फायर टेंडर को आग पर काबू करने के लिये भेजा गया, लेकिन आग काफी भीषण थी. और फैक्ट्री के दो दर्जन कर्मचारी अभी अंदर ही फंसे हुए थे। आग लगते ही सभी कर्मचारी बाहर निकल लिया गया,  लेकिन तीन-चार महिलाएं व युवतियां आग की चपेट में आ गईं जिससे वह झुलस गईं। उन्हें आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। 


सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गनीमत यह रही कि घायलों  गंभीर घाव नहीं आए हैं और किसी तरह की जनहानि भी नहीं हुई है। फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन फैक्ट्री का टीन शेड गिर जाने आग अंदर ही अंदर सुलग रही है. जिसे बुझाने का काम किया जा रहा है. हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि आग कैसे लगी, आग पूरी तरह से बुझ जाने के बाद सभी बिंदुओ पर जांच और नुक्सान का आँकलन किया जायेगा ।  

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *