आदर्श आचार संहिता उलंघन तथा चुनाव सम्बंधी समस्या हेतु कन्ट्रोल रूम पर दर्ज करायें शिकायत--जिला मजिस्ट्रेट

आदर्श आचार संहिता उलंघन तथा चुनाव सम्बंधी समस्या हेतु कन्ट्रोल रूम पर दर्ज करायें शिकायत--जिला मजिस्ट्रेट

प्रतापगढ 


16.04.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन तथा चुनाव सम्बन्धी समस्या हेतु कन्ट्रोल रूम पर दर्ज करायें शिकायत-जिला मजिस्ट्रेट 




जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डा0 नितिन बंसल ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्षता एवं शुचिता से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय प्रतापगढ़ में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष नम्बर 05342-221030 तथा 05342-221032 एवं 05342-221033 तथा ई-मेल आईडी electioncontrolroom2021@gmail.com है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि कन्ट्रोल के दूरभाष पर नम्बर पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन तथा चुनाव सम्बन्धी समस्या के त्वरित समाधान हेतु जनपद का कोई भी नागरिक कन्ट्रोल रूम पर शिकायत दर्ज करा सकता है। कन्ट्रोल रूम का नम्बर 24 घंटे संचालित है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *