धान खरीद कार्य के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित
- Posted By: Abhishek Bajpai
- राज्य
- Updated: 9 October, 2020 17:55
- 1733

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
धान खरीद कार्य के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित
कृषक 0535-2210010 नम्बर पर करे सम्पर्क
रायबरेली-जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान खरीद कार्य के लिये जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय रायबरेली में खरीद नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसमें धान क्रय कार्य की समीक्षा के साथ-साथ क्रय के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जायेगी। क्रय नीति में प्राविधान है कि खरीद नियन्त्रण कक्ष कार्य दिवसों में कार्यालय समय में सक्रिय रहेगा तथा रविवार व राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर अन्य अवकाश के दिनों में भी प्रातः 10ः00 बजे से अपराहन 01ः00 बजे तक क्रियाशील रहेगा। खरीद कक्ष में प्राप्त शिकायतों के लिये दूरभाष संख्या 0535-2210010 निर्धारित रहेगा। खरीद नियन्त्रण कक्ष के प्रभारी नौशीन रईस, कनिष्ठ सहायक कार्यालय जिला खाद्य विपणन अधिकारी, रायबरेली रहेंगे। खरीद कक्ष में पवन कुमार विपणन सहायक की ड्यूटी लगायी जाती है जो अपने वर्तमान कार्य साथ यह कार्य भी करेंगे। इसके अतिरिक्त कनिष्ठ सहायक राहुल राय, अधिष्ठान/नजारत प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कार्यालय में कम्प्यूटर प्रिन्टर, आपरेटर, यू0पी0एस0, ब्राडबैण्ड/इण्टरनेट, इनवर्टर, टेलीफोन, कम्प्यूटर स्टेशनरी आदि की उपलब्धता प्रत्येक समय रहे। किसी उपकरण/सामग्री की अनुपलब्धता /खराब होने की दशा में तत्काल राहुल राय द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। राहुल राय द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कार्य प्रभावित न हो।
Comments