जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन स्थल, कंट्रोल रूम, डिस्टिक कॉन्टैक्ट सेंटर, सी-विजिल एमसीएमसी सेंटर का किया निरीक्षण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 February, 2022 22:46
- 609

प्रतापगढ
02.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन स्थल, कन्ट्रोल रूम, डिस्ट्रिक कान्टैक्ट सेन्टर, सी-विजिल, एमसीएमसी सेन्टर का किया निरीक्षण
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत आज दूसरे दिन नामांकन प्रक्रिया को सकुशल, शांतिपूर्ण, शुचिता एवं निष्पक्षता से सम्पादित कराये जाने के उद्देश्य से नामांकन स्थल क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी एवं कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया तो वही जिला सेवायोजन कार्यालय में स्थापित डिस्ट्रिक कान्टैक्ट सेन्टर, सी-विजिल, एम0सी0एम0सी0 सेन्टर का भी निरीक्षण किया। नामांकन स्थल पर बने कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि नामांकन की व्यवस्था पर निरन्तर मानीटरिंग करते रहे। उन्होने नामांकन स्थल पर बने वैरियर का भी निरीक्षण किया तथा मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियां को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
डिस्ट्रिक कान्टैक्ट सेन्टर के निरीक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण हेतु आवश्यकता से अधिक कर्मचारियों के लगाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देश दिया कि समीक्षा कर उपयुक्त कर्मचारी से कार्य लिया जाये तथा अतिरिक्त कर्मचारियों को पोलिंग पर्सनल के रूप में ड्यिटी लगायी जाये। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारियों को निर्देशित किया कि सूचना प्रेषण एवं शिकायतों के निस्तारण से सम्बन्धित रजिस्टर अद्यावधिक पूर्ण रखा जाये ताकि पर्यवेक्षक अथवा किसी अन्य उच्चाधिकारी के निरीक्षण के समय प्रस्तुत किया जा सके। उन्होने सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यो के प्रति सजग रहे और निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही कदापि न बरती जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments