कांग्रेसियों ने कविता के माध्यम से किसान पंचायत मे किसानों की समस्या को किया प्रकाशित।
प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद
कांग्रेसियों ने कविता के माध्यम से किसान पंचायत मे किसानों की समस्या को किया प्रकाशित।
आज अमेठी जिले के विकास खण्ड संग्रामपुर के रामघाट ठेंगहा मे कांग्रेस पार्टी के संग्रामपुर ब्लाक अध्यक्ष संंग्रामपुर. राकेश मौर्य के आवहन पर ग्रामसभा से लेकर जिले तक के कांग्रेसी कार्यकर्ता व क्षेत्र के किसान।
इस पंचायत मे एकत्रित हुए जहां पर कांग्रेस पार्टी अमेठी प्रभारी ने बताया कि इस पंचायत का मुख्य उद्देश्य किसानों को भाजपा सरकार की किसान को गुलाम बनाने वाली योजना को विफल बनाना है एक छोटी सी कविता के माध्यम से राम बदन शुक्ल उर्फ पथिक ने सरकार की कमियों को कविता के माध्यम से गरीब जनता व किसानो को जगाया इस कार्यक्रम मे कुछ वक्ताओं से अपने विचार वयक्त किए अपने विचार वयक्त करने वाले नरेन्द्र मिश्रा, राजीव सिंह, अभिषेक सिंह हीरामणि सुरेश शुक्ला आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता ओ ने अपने विचार वयक्त करके जन मानस को सरकार के कार्यों से अगाह किया।
Comments