कांग्रेस कमेटी प्रतापगढ के अनुसूचित जाति विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष ने कांग्रेस नेतृत्व के प्रति जताया आभार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 January, 2021 16:37
- 481

प्रतापगढ़
22.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कांग्रेस कमेटी प्रतापगढ के अनुसूचित जाति विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष ने कांग्रेस नेतृत्व के प्रति जताया आभार
आज दिनांक-22.01.2021 को कांग्रेस कमेटी प्रतापगढ़ के अनुसूचित जाति विभाग के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश सरोज ने होटल स्नेह में एक प्रेस वार्ता कर कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीया सोनिया गांधी जी ,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राहुल गांधी जी ,राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी,कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय नितिन रावत , कांग्रेस वर्किंग कमेटी के स्थायी सदस्य माननीय श्री प्रमोद तिवारी ,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू , विधानमंडल दल की नेता विधायक आराधना मिश्रा मोना जी,प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग प्रदीप नरवर एवं अनुसूचित जाति विभाग के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार उच्च स्तरीय नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास करते हुए मुझे अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष के पद पर जिम्मेदारी दी है मैं उनके विश्वास के अनुरूप कांग्रेस के हाथों को मजबूत करते हुए कांग्रेस की नीतियों के अनुरूप एवं उच्च स्तरीय नेतृत्व के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करूंगा तथा जनपद में अनुसूचित जाति विभाग कमेटी का गठन कर अनुसूचित जाति के लोगों में कांग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए पार्टी को मजबूत करने का पूर्ण प्रयास करूंगा lप्रेसवार्ता में मुख्य रूप से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस सदर डॉ. नीरज त्रिपाठी, कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला जी*, प्रदेश सचिव कांग्रेस सेवादल प्रेम शंकर द्विवेदी ,कांग्रेस सेवा दल शहर अध्यक्ष, ज्योति कुमार तिवारी, गल्ली तिवारी , कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष राम रतन तिवारी , भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के जिलाध्यक्ष उत्सव भूषण पाल सदर ब्लॉक सदर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनीष सिंह , देवमणि पांडेय नूर आलम सौरभ पाण्डेय , अजय मौर्या उपस्तिथ रहे l
Comments