कांग्रेसी नेता दीपक सिंह ने अमेठी सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जी से पूछे पाँच तीखे सवाल।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद
कांग्रेसी नेता दीपक सिंह ने अमेठी सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जी से पूछे पाँच तीखे सवाल।
खबर अमेठी जिले की जहाँ आज दीपक सिंह नेता कांग्रेश विधान परिषद दल उत्तर प्रदेश सभापति विनिमय समीक्षा समिति पता ग्राम पोस्ट सेवा केंद्र जनपद अमेठी उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 94 15 13 7555 दिनांक 26-12 -2020 को श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी सांसद अमेठी सांसद अमेठी केंद्रीय कपड़ा मंत्री भारत सरकार से पूछे पाँच सवाल स्मृति ईरानी जी अमेठी के लोग आपसे निम्न प्रकार के सवालों के जवाब चाहते हैं उम्मीद करता हूं आप जवाब देंगे अन्यथा मान लिया जाएगा कि इसमें आपकी भागीदारी सुनिश्चित रूप से है मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर तहसील के कुछवाही गांव के नेशनल पार्क के पास की जमीन को आपके पति ने अवैध तरीके से हड़प ली है उसमें आपकी भागीदारी कितनी है आपकी सांसद निधि मैं घोटाला हुआ जिसमें कारदायी संस्था से रिकवरी के भी आदेश हुए हैं उसमें आपकी कितनी हिस्सेदारी है
मालविका स्टील फैक्ट्री जनपद अमेठी के लीलानी में आपकी भागीदारी कितनी है ₹13 प्रति किलोग्राम चीनी अमेठी वासियों को कब मिलेगी कृषि विज्ञान केंद्र जोकि श्री राहुल गांधी जी द्वारा जनपद अमेठी के मुख्यालय गौरीगंज में स्थापित कराया गया था उसे आप की सरकार में बंद क्यों कर दिया गया
Comments