मोहनलालगंज एसडीएम को चार सूत्रीय मांगों को लेकर कॉग्रेस के जिला अध्यक्ष ने सौपा ज्ञापन

Prakash prabhaw news
मोहनलालगंज एसडीएम को चार सूत्रीय मांगों को लेकर कॉग्रेस के जिला अध्यक्ष ने सौपा ज्ञापन
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज क्षेत्र में खाद की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम किशुंक श्रीवास्तव को सौंपा।
जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश में किसानों की हालत पहले से ही दयनीय है। अच्छी बारिश से धान की फसल खेत में खड़ी है, लेकिन प्रदेश में यूरिया की किल्लत की वजह से किसान दर-दर भटक रहे हैं। कालाबाजारी की वजह से किसान यूरिया खाद को महंगे दाम में खरीदने को मजबूर हैं। कर्ज से परेशान किसानों की आत्महत्या की खबरें प्रदेश में लगातार आ रही हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को मुख्य मुद्दों से भटका कर जाति धर्म व संप्रदाय की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या को देखते हुए प्रदेश के हर जिले में यूरिया की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए। जिससे किसान समस्या से निजात पा सके। इस मौके पर जिला प्रभारी रमेश शुक्ला, नरेंद्र गौतम, अंकुश शर्मा, उमेश द्विवेदी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments