जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक सम्पन्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 November, 2020 16:00
- 562

प्रतापगढ
07.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक सम्पन्न
प्रतापगढ जिला कांग्रेस कमेटी "कार्यकारिणी" की मासिक बैठक आज "इंदिरा भवन" पर सम्पन्न हुई, बैठक में पदाधिकारियों द्वारा अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव स्वीकृत किये गए। आज जिला अध्यक्ष के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र को माला पहना कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी बृजेन्द्र मिश्र ने व संचालन संतोष त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र ने कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपादित किया गया, और आगे भी आप सभी के सहयोग से ही पार्टी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक किये जायेंगे। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि आइए हम सभी मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करें। इस अवसर पर डा0वी0के0सिंह, यमुना प्रसाद पांडेय, सलीम उल्ला, संतोष त्रिपाठी, वेदान्त तिवारी, डॉ0अजय सिंह, विपिन सिंह, मनोज पांडेय, श्याम शंकर तिवारी, अज्जू, राजेन्द्र वर्मा, विमल सिंह, अरविंद कुमार तिवारी, रामयज्ञ चौरसिया, हरिश्चन्द्र सरोज, सोनिया गुप्ता, अमरावती गौतम, इंद्रानंद तिवारी, नागेंद्र पांडेय, रामधन यादव, सुधीर तिवारी सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद रहे।
Comments