कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित "संगठन सृजन गोष्ठी "सम्पन्न

प्रतापगढ़
28. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित "संगठन सृजन गोष्ठी "सम्पन्न । --------------------------------------
आज दिनांक 28. 08. 2020 को प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा ब्लाक के ग्राम सभा मऊदारा में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम "संगठन सृजन गोष्ठी "के दौरान कांग्रेस पार्टी के जुझारू जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा के साथ ब्लाक बाबा गंज के अध्यक्ष करुण पाण्डेय, फूल चन्द्र मिश्रा, शिवशंकर, दिलीप, युसुफ, अभय, राजेश यादव, योगेश यादव, हसन अकरम, बेदार हसन सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Comments