सामुदायिक शौचालय के निर्माण में की जा रही है गुणवत्ता की अनदेखी, ग्रामीणों ने बीडीओ से की शिकायत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 October, 2020 20:08
- 609

प्रतापगढ
29.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सामुदायिक शौचालय के निर्माण में की जा रही है गुणवत्ता की अनदेखी, ग्रामीणों ने बीडीओ से की शिकायत।
प्रतापगढ जनपद के विकास क्षेत्र काला काकर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोराली के ग्रामीणों ने गांव में बन रहे सामुदायिक शौचालय के निर्माण में ग्राम प्रधान द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत का पत्र खंड विकास अधिकारी काला काकर को दिया जिस पर खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जांच कराया जाएगा और मानक के अनुसार ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।शिकायत करने वालों में प्रदीप कुमार, रामराज, शिव पूजन, अर्जुन प्रसाद, राजेंद्र, हरिश्चंद्र, नंदलाल, नरेश सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त पत्र खंड विकास अधिकारी को सौंपा और मांग किया है कि गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया जाए।
Comments