स्टार कैम्पेनर की जनसभाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाए तथा अवैध शस्त्रों व शराब के परिवहन पर नजर रखी जाए --बी0 आर0 बालाकृष्णन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 February, 2022 19:25
- 471

प्रतापगढ
24.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
स्टार कैम्पेनर की जनसभाओं की वीडियो रिकार्डिंग करायी जाये तथा अवैध शस्त्रों व शराब के परिवहन पर नजर रखी जाये-- बी0आर0 बालाकृष्णन
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, निर्विघ्न एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विशेष व्यय प्रेक्षक बी0आर0 बालाकृष्णन ने आज अफीम कोठी स्थित मीटिंग हाल में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जनपद की सातों विधानसभाओं में निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 63 फ्लाइंग स्कवायड टीमें 24 घंटे परिभ्रमण कर आदर्श आचार संहिता के शत् प्रतिशत अनुपालन एवं नकद धनराशि के परिवहन, अवैध मदिरा व अवैध सामग्री के परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, इस टीम में 01 मजिस्ट्रेट, 01 पुलिस अधिकारी तथा 02 कान्सटेबल लगाये गये है। इसी तरह 63 स्टैटिक टीमें निर्धारित स्थानों पर तैनात की गयी है, 07 वीडियो निगरानी टीमों के माध्यम से प्रत्याशियों एवं स्टार कन्टेनर की जनसभाओं की वीडियो रिकार्डिंग करायी जा रही। इसके अतिरिक्त मीडिया प्रमाणन एवं अनुंवीक्षण समिति द्वारा प्रत्याशियों के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में जारी किये गये विज्ञापन के कन्टेन्ट को अनुवीक्षण एवं सत्यापन के उपरान्त प्रमाणित किया जा रहा है तथा सोशल मीडिया टीम द्वारा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, इन्सटाग्राम, यूट्यूब आदि पर पेड न्यूज से सम्बन्धित खबरों पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक 06 कैश ट्रान्जेक्शन चिन्हित किये गये है जिन्हें इनकम टैक्स विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है। जनपद में कमर्शियल बैंक की 237 बैंक की शखायें, सहकारी बैंक की 25 एवं एलडीबी की 05 शखायें है। इन बैंकों में बड़े ट्रान्जेक्शन पर एल0डी0एम0 के माध्यम से नजर रखी जा रही है। अब तक 1786173 रूपये एफएसटी/एसएसटी टीम द्वारा जब्त किये गये है।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा बताया गया कि जनपद में 41 पुलिस चेकपोस्ट स्थापित है जिसके माध्यम से पड़ोसी जनपद से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। इसी तरह 21 नाकों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की टीम लगायी गयी है अभी तक आबकारी विभाग द्वारा 12975 लीटर तथा पुलिस विभाग द्वारा 5878.5 लीटर अवैध शराब सीज की गयी है।
बैठक में विशेष व्यय प्रेक्षक ने कहा कि नकद धनराशि के वितरण पर सघन पेट्रोलिंग की जाये और आयकर अधिकारी ऐसे खातों पर भी नजर रखें जिनमें 1 लाख से ऊपर ट्रान्जेक्शन किये जा रहे है। स्टार कैम्पेनर की जनसभाओं की वीडियो रिकार्डिंग करायी जाये तथा अवैध शस्त्रों व शराब के परिवहन पर भी नजर रखी जाये। उन्होने एलडीएम को निर्देशित किया कि बैंकों के कैश वैन पर भी कड़ी निगरानी की जाये तथा टोल प्लाजा एवं बैंकों के करेन्सी चेस्ट तथा शराब की दुकानों पर भी कड़ी नजर रखी जाये। नगरीय क्षेत्रों में बड़े मॉल तथा दुकानों जहां से बल्क परचेजिंग की जा रही है उन पर भी नजर रखी जाये। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन की भी जीआरपी के माध्यम से कड़ी निगरानी की जाये। उन्होने उपायुक्त जीएसटी को निर्देश दिया कि इस दौरान वाणिज्यकर की सर्विलान्स टीमों के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जाये।
अन्त में जिलाधिकारी ने विशेष व्यय प्रेक्षक को आश्वस्त किया कि जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियॉ कर ली गयी है। निर्वाचन के पूर्व एफएसटी एवं एसएसटी टीमों के माध्यम से तथा बैंक एवं आयकर विभाग व वाणिज्य विभाग के अधिकारी पूरी मुस्तैदी से निर्वाचन के दौरान अवैध नकद धनराशि के वितरण एवं शराब तथा अन्य सामग्री के वितरण हेतु सर्विलान्स टीमें लगा दी गयी है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के निस्तारण हेतु डिस्ट्रिक्ट कान्टैक्ट सेन्टर में 1950 नम्बर तथा सी-विजिल के माध्यम से 24 घंटे मानीटरिंग की जा रही है।बैठक में व्यय प्रेक्षक स्मिता वी नायर, व्यय प्रेक्षक एस0एम0 सुरेन्द्रनाथ, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल, वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, एलडीएम अमित वाजपेयी, उपायुक्त जीएसटी राम भुवन, जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments