अंजुमने शब्बीरिया के जनरल सेक्रेटरी ने कमिश्नर को पत्र लिखकर 72 ताबूत की मांगी इजाज़त

Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ
अंजुमने शब्बीरिया के जनरल सेक्रेटरी ने कमिश्नर को पत्र लिखकर 72 ताबूत की मांगी इजाज़त
अंजुमने शब्बीरिया के जनरल सेक्रेटरी ने कमिश्नर को पत्र लिखकर की मांगी अनुमति। पत्र लिखकर 72 ताबूत की मांगी इजाज़त। 50 वर्षो से चले आ रहे 72 ताबूत में 100 लोगो के साथ करने की मांगी इजाज़त, कोरोना महामारी के चलते ताबूत व एक अलम उठाने की मांगी इजाज़त। अनलॉक- 4 में सोशल डिस्टेनसिंग व गाइड लाइन के अनुसार निकाने की मांग। बड़ा इमामबाड़ा में हर साल इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से10 सफर उठता है 72 ताबूत। धार्मिक कार्यक्रम में 100 व्यक्तियों की उपस्थिति के लिए अंजुमन ए शब्बीरिया ने सरकार से मांगी अनुमति। अंजुमन के शायर इशरत लखनवी ने यह भी कहा सरकार हमें जो भी गाइडलाइन देगी ताबूत उठाने के लिए हम उसको स्वीकार करेंगे
Comments