शासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें अधिकारी- मंडलायुक्त प्रयागराज

शासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें अधिकारी- मंडलायुक्त प्रयागराज

प्रतापगढ


30.09.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


शासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें अधिकारी-मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डलायुक्त


प्रयागराज आर रमेश कुमार ने आज लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में कोविड-19 एवं संचारी रोग निंत्रण, स्वच्छता आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, अपर निदेशक चिकित्सा प्रयागराज मोहन जी श्रीवास्तव, मण्डलीय सर्विलान्स अधिकारी डा0 आशु पाण्डेय, मुख्यचिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा की। बैठक में कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्था के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी से जानकारी प्राप्त की तो बताया गया कि जनपद में कोविड-19 चिकित्सालय मेंं एल-1 सीसीसी सेन्ट अन्थोनी इण्टर कालेज में 200 बेड का तथा एल-2 पुराना जिला महिला चिकित्सालय 100 बेड का संचालित है जिसमें वर्तमान में एल-1 सीसीसी में 14 मरीज एवं एल-2 चिकित्सालय में 9 मरीज भर्ती है। चिकित्सकों की पर्याप्त उपलब्धता तथा स्वच्छता एवं भोजन की अच्छी व्यवस्था संचालित है। मण्डलीय सर्विलान्स अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद प्रतापगढ़ में 9 कोविड मरीजों को सीधे होम आइसोलेशन से एल-3 हास्पिटल में भेजे गये है जिस पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की तथा आरआरटी टीम एवं सर्विलान्स टीम की लापरवाही बताया। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि 50 वर्ष के ऊपर के सभी मरीजों की विशेष निगरानी रखी जाये और आवश्यकतानुसार उन्हें एल-1, एल-2 कोविड चिकित्सालय में भर्ती किया जाये। कोविड-19 की आर0टी0पी0सी0आर0 व ट्रू-नॉट मशीन से कराये गये टेस्ट एवं उनके परिणाम की स्थिति के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त प्रयागराज ने जानकारी प्राप्त की तो सीएमओ द्वारा बताया गया कि कोविड के अब तक 101861 टेस्ट किये गये है जिसमें से 99187 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है जिसमें से 3699 पाजिटिव मरीज पाये गये है तथा 95488 रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी है। अभी 2674 आरटीपीसीआर की रिपोर्ट लम्बित है। सर्विलान्स अधिकारी ने बताया कि जनपद प्रतापगढ़ का सैम्पल इस समय लखनऊ में भेजा जा रहा है, सर्विलान्स अधिकारी द्वारा अनुरोध किया गया कि इसे प्रयागराज मेडिकल कालेज से सम्बद्ध कर दिया जाये जिससे ताकि जनपद की जांच रिपोर्ट समय पर प्राप्त की जा सके। मण्डलायुक्त ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड एवं संचारी रोग पर नियंत्रण हेतु किये गये कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी ली तो बताया गया कि जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 एवं संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु डोर-टू-डोर सर्विलान्स के लिये ग्रामीण क्षेत्र हेतु 1243 टीमों का गठन किया गया था जिसके द्वारा जुलाई से अब तक 2598314 घरों का भ्रमण किया जा चुका है जिसमें 42578 लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान एवं उनकी सैम्पलिंग की जा चुकी है। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में कुल 48 टीमों का गठन किया गया है जिसके द्वारा 114037 घरों का भ्रमण तथा 341 लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान एवं सैम्पलिंग की जा चुकी है। जनपद में कुल 1241 ग्राम पंचायतों में 655 ग्राम पंचायतों को जहां जल जमाव, डेंगू, जेई, ए0ई0एस0 के केसेज विगत वर्षो में पाये गये थे, सभी 655 ग्राम पंचायतों में एन्टीलार्वा दवा का छिड़काव नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य ग्रामों में भी एन्टीलार्वा दवा का छिड़काव किया जा रहा है। जनपद में वर्तमान में 486 कन्टेनमेन्ट जोन है जिनमें नियमित सर्वे, सेनेटाइजेशन व आवश्यक सैम्पलिंग की जा रही है। 01 सितम्बर 2020 से 28 सितम्बर 2020 तक 1763 पाजिटिव केस पाये गये थे जिसके सापेक्ष 15010 कान्टैक्ट की सैम्पलिंग की गयी है जो प्रति पाजिटिव केस 8.51 है। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि कान्टैक्ट ट्रेसिंग 8.51 को बढ़ाकर 12 किया जाये। प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विशेष स्वच्छता, सेनेटाइजेशन एवं सर्विलान्स के लिये विशेष अभियान नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कहीं पर जल जमाव न होने पावे, एन्टीलार्वा दवा का समय-समय पर छिड़काव किया जाये जिससे संचारी रोग पर नियंत्रण पाया जा सके। सीएमओ को निर्देशित किया कि कोविड के नियंत्रण के साथ-साथ संचारी रोग के नियंत्रण से सम्बन्धित समस्त कार्यावाही संचालित की जाये, इसमें कोई लापरवाही न बरती जाये। मण्डलायुक्त ने सीएमओ को निर्देश दिया कि पीएचसी एवं सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारियों के साथ सायंकाल बैठक में प्रतिदिन आरआरटी टीम एवं सर्विलान्स टीम द्वारा की गयी कन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पलिंग की प्रगति की समीक्षा की जाये। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि आरआरटी टीम द्वारा प्रतिदिन किये गये भ्रमण की लॉकबुक और उनका मूवमेन्ट रजिस्टर भी चेक किया जाये जिससे जानकारी प्राप्त होती रहे कि वास्तव में इनके द्वारा किन-किन क्षेत्रों में भ्रमण एवं सम्पर्क किया गया है। मेडिकल कालेज के निर्माण के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने जानकारी प्राप्त की तो बताया गया कि मेडिकल कालेज का शैक्षणिक परिसर निर्माण करा लिया गया है, शेष निर्माण कार्य प्रगति पर है। कोविड अस्पताल में बेड संख्या, डाक्टर, पैरामेडिकल की उपस्थिति एवं ऑक्सीजन आपूर्ति के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी एवं अपर निदेशक चिकित्सा प्रयागराज को निरीक्षण करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त प्रयागराज ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कोविड-19, संचारी रोग नियंत्रण, स्वच्छता एवं पेयजल आदि के सम्बन्ध में जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौपा गया है उसका अक्षरशः अनुपालन करें और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायें। बैठक में जिलाधिकारी ने मण्डलायुक्त प्रयागराज को आश्वस्त करते हुये कहा कि जिन अधिकारियों को जो भी निर्देश दिये गये है उसका सम्यक निर्वहन करेगें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *