तिरुपति कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी के छात्रों ने कोरोना से बचाव के लिये बनाया सेंसर युक्त टनल एवं डिस्पेंसर

तिरुपति कॉलेज  ऑफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी के छात्रों ने कोरोना से बचाव के लिये  बनाया सेंसर युक्त टनल एवं डिस्पेंसर

Prakash prabhaw news

तिरुपति कॉलेज  ऑफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी के छात्रों ने कोरोना से बचाव के लिये  बनाया सेंसर युक्त टनल एवं डिस्पेंसर


मोहनलालगंज

शशांक मिश्रा


मोहनलालगंज क्षेत्र के

बिन्दुवा मे तिरुपति कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी तकनीक के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण के दौर में उससे बचाव के लिए आत्मनिर्भर भारत से प्रेरित होकर विज्ञान एवं तकनीक की मदद से यहाँ के छात्रों ने नए नए मॉडल प्रस्तुत कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। यहाँ के छात्रों ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए प्रोजेक्ट कार्य में आटोमेटिक डिसिन्फेक्टएंट टनल और कॉन्टेक्ट लेस सैनिटाइजर डिस्पेंसर का निर्माण बेहद कम लागत पर कर तकनीक के क्षेत्र में मील का पत्थर स्थापित कर दिया। कॉलेज के निदेशक आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में इलेक्ट्रिकल अंतिम वर्ष के छात्रों पुरुषोत्तम तिवारी, संदीप राजभर, सोमेंद्र सिंह यादव, विश्वास चौहान तथा सचिन चौरसिया ने टनल निर्माण किया तो राजेंद्र दीक्षित के निर्देशन में इलेक्ट्रिकल अंतिम वर्ष के छात्र अजय चौहान तथा मैकेनिकल प्रोडक्शन के अंतिम वर्ष के छात्र विपिन तिवारी ने कॉन्टेक्ट लेस सैनिटाइजर डिस्पेंसर का निर्माण किया। इसके पूर्व भी यहाँ के छात्र पानी से चलने वाला मोटरसाइकिल हाइड्रोजन बाइक बना कर कीर्तिमान स्थापित कर चुके है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *