कांग्रेस नेताओं ने प्रतिष्ठित व्यापारी के निधन पर व्यक्त किया शोक संवेदना

प्रतापगढ़
31. 08. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
कांग्रेस नेताओं ने प्रतिष्ठित व्यापारी के निधन पर व्यक्त किया शोक संवेदना।
प्रतापगढ़ जनपद निवासी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य माननीय प्रमोद तिवारी तथा नेता , कांग्रेस विधानमंडल दल (उ०प्र०) एवं विधायक रामपुर खास प्रतापगढ़ आराधना मिश्रा 'मोना' ने जनपद प्रतापगढ़ के प्रतिष्ठित व्यापारी किशोर अग्रवाल जो कि मेदांता अस्पताल लखनऊ में भर्ती थे कोरोना की वजह से निधन पर अत्यंत गहरा दुःख प्रकट किया ।
नेताद्वय ने किशोर अग्रवाल के छोटे भाई सुरेश अग्रवाल से फोन पर बात कर कहा की मेरे पारिवारिक मित्र के निधन पर मेरी गहरी संवेदना है ।
जहाँ भी मेरी आवश्यकता हो हम आप और आपके परिवार के साथ इस दुःख की घड़ी में खड़े है l नेताद्वय ने कहा प्रतापगढ़ ने एक महान बेटे को खो दिया जो व्यवसाय समुदाय और सामाजिक गतिविधि के कारण के लिए समर्पित था । नेताद्वय ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से अग्रवाल जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई ।
Comments