क्रिकेट मैच के दौरान तड़तडा़ई गोलियां, कई घायल

प्रतापगढ़
27. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
क्रिकेट मैच के दौरान तड़तडा़ई गोलियां, कई घायल ।
-----------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के कंधई थानाक्षेत्र के बेनीरामपुर में क्रिकेट मैच के दौरान जमकर मारपीट हुई तथा तड़तड़ाई गोलियां। बैट और स्टम्प से मारपीट में दो घायल तो मारपीट में बीचबचाव करने पहुंचे व्यक्ति के हाथ में लगी गोली।तीन घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। दिन दहाड़े हुई घटना से इलाके में मचा हड़कम्प। घटना की सूचना पर पहुंची थाना कंधई की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है।
Comments