मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला-3 का उद्घाटन
- Posted By: Surendra Kumar
- राज्य
- Updated: 22 December, 2022 22:14
- 1652
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला-3 का उद्घाटन
लखनऊ।
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
अमर नायक एवं भारत के पूर्व यशस्वी प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर आम जनता के स्वास्थ्य लाभ हेतु "अटल स्वास्थ्य मेला-3" का आयोजन दिनांक 24 व 25 दिसम्बर, 2022 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विकासनगर मिनी स्टेडियम लखनऊ में किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा।
स्वास्थ्य मेले के आयोजक भाजपा नेता नीरज सिंह ने जानकारी दी कि अटल स्वास्थ्य मेले में आम जनता के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार की व्यवस्था हेतु 60 से अधिक सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों के स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। इसमें कोई भी पुरुष या महिला, बच्चे एवं दिव्यांग आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकेंगें एवं प्रारंभिक उपचार की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। यह सभी सुविधाएं पूर्णतयः निशुल्क होंगी और इनके लिए पहले से किसी भी प्रकार के पंजीकरण, फार्म आदि भरने की कोई पूर्व औपचारिकता नहीं करनी पड़ेगी।
स्वास्थ्य मेले में दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, वैशाखी और कान की मशीन का वितरण भी किया जाएगा।
लखनऊ महानगर अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने विकासनगर मिनी स्टेडियम पहुंचकर आज स्वास्थ्य मेले के आयोजन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, मुख्य नगर चिकित्सा अधिकारी ,नगर आयुक्त, पार्षद गण एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और आयोजन व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई।
अटल स्वास्थ्य मेला में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, संजय गांधी स्नातक चिकित्सा संस्थान, डा० राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान आदि अति विशिष्ट चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम तथा स्वास्थ्य, समाज कल्याण, परिवार कल्याण और दिव्यांग कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, मानसिक रोग, परिवार कल्याण आदि द्वारा सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी। निजी चिकित्सालयों द्वारा अग्रिम जांचों के लिए 50% छूट के कूपन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
निजी चिकित्सालयों में प्रमुख रूप से मेदांता, चंदन, जगरानी, अवध, सहारा, मेयो, चरक, अजंता, ग्लोब मेडिकेयर, ऐरा मेडिकल कॉलेज, इंटीरिगल मेडिकल कॉलेज, शेखर हॉस्पिटल, नीरा नर्सिंग, हरमैन हॉस्पिटल, सेवा हॉस्पिटल, खन्ना डायग्नोजेस, ग्रोवर डेंटल, सरस्वती डेंटल द्वारा भी स्टॉल लगाए जाएंगे।
अटल स्वास्थ्य मेले में मेडिकल के अतिरिक्त आयुर्वेदिक, होम्योपैथी चिकित्सा सेवाएं के साथ ही योग शिविर भी लगाए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ नगर में पहली बार अटल स्वास्थ्य मेला का आयोजन श्री नीरज सिंह के द्वारा जिलाधिकारी लखनऊ एवं मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ के सहयोग से वर्ष 2019 में आयोजित किया गया था जिसमे लगभग 7 हजार से अधिक लोगों
द्वारा निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया गया था। वर्ष 2020 में कोरोना काल के कारण आयोजन नहीं हो सका था उसके उपरांत विगत वर्ष 2021 में भी स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ था जिसमें करीब 11500 लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया था।अब पुनः पहले से भी बड़े पैमाने पर इसका आयोजन किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मेले में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केंद्रीय राज्यमंत्री/सांसद कौशल किशोर, मुकेश शर्मा सदस्य विधान परिषद एवं महानगर अध्यक्ष, पूर्व नगर विकास मंत्री/ विधायक आशुतोष टंडन महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक डा० नीरज बोरा, योगेश शुक्ला, राजेश्वर सिंह की सहभागिता के साथ-साथ अनेक गणमान्य महानुभावों की भी उपस्थिति रहेगी।
Comments