एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर फ्राड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 December, 2020 17:33
- 450

प्रतापगढ
18.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 18.12.20 की रात्रि में समय करीब 04.00 बजे जनपद प्रतापगढ़ के थाना लालगंज पुलिस व स्वाट टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर एटीएम का क्लोन तैयार कर फ्रॉड करने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को थानाक्षेत्र लालगंज के इन्द्रा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद लैपटाप मय चार्जर, 07 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद MSRX6BT मशीन, 44 अदद एटीएम / ब्लैंक कार्ड, 02 अदद आधार कार्ड तथा 273200/-रु0 नगद (एटीएम फ्रॉड के), व 01 अदद डिजायर कार बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01.अखिलेश पाल पुत्र नन्हे लाल पाल निवासी रामगढ़ रैला पकड़िया, थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़।02.राहुल पाल पुत्र अनिल पाल निवासी टिकरी थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़।03. रामू भारती उर्फ आदित्य पुत्र दयाराम निवासी खपरिया थाना हंडिया, जनपद प्रयागराज।04. रमा शंकर उर्फ बब्बू पुत्र उमा शंकर चौहान निवास गनेशीपुर थाना हंडिया जनपद प्रयागराज।05 अजय यादव उर्फ जोखू पुत्र तेजबली निवासी रमईपुर बजहामिश्रान थाना हंडिया, जनपद प्रयागराज।बरामदगी-01-273200/-रु0 नगद।02- 01 डिजायर कार नं0 यूपी 70 एफ0एल0 4033 बरामद की गयी। 03-- 02 लैपटाप मय चार्जर, ।04- 07 मोबाइल फोन, 05- 01 MSRX6BT मशीन, 06- 44 एटीएम / ब्लैंक कार्ड, 07 02 आधार कार्ड ।पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है। हम लोग, लोगों को झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड हथिया कर फर्जी तरीके से कार्ड का क्लोन तैयार कर उन लोगों के खाते से पैसे निकाल लेते हैं। हम लोग ऐसे एटीएम बूथ को निशाना बनाते हैं, जहां पर गार्ड नियुक्त न हो और ऐसे लोगों का एटीएम कार्ड हथियाने का प्रयास करते हैं जो ग्रामीण परिवेश के व कम पढ़े-लिखे हों। पंजीकृत अभियोग-मु0अ0सं0 876/20 धारा 34,419,420,467,468,471 भादंवि व धारा 65,66सी,66डी, व 72 सूचना प्रोधोगिकी अधिनियम
Comments