क्लीनिक संचालक पर एफ आई आर दर्ज

क्लीनिक संचालक पर एफ आई आर दर्ज

प्रकाश प्रभाव न्यूज प्रयागराज

रिपोर्ट- धनन्जय पांडे


क्लीनिक संचालक पर एफ आई आर दर्ज  

     

सोरांव/प्रयागराज। शासन व प्रशासन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उप जिलाधिकारी सोरांव व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आज मंगलवार को क्षेत्र में संचालित हो रहे तमाम  क्लीनिक व नर्सिंग होम का निरीक्षण कर पाई गई खामियों को देखते हुए विभागीय कार्रवाई की गई । इस दौरान एक क्लीनिक संचालक पर घोर अनियमितता व खामियां मिलने पर एफआईआर भी पंजीकृत कराया गया है।

     बताया जाता है कि इन दिनों तमाम अवैध तरीके से चल रहे क्लीनिकों  को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी अरुण चतुर्वेदी तथा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश व डॉ विजय पाठक द्वारा तहसील क्षेत्र के सेवईथ स्थित सेहल नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया गया जहां पर छिटपुट खामियों को छोड़कर व्यवस्था ठीक पाई गई।  इसी क्रम में हाजी गंज चौराहे स्थित प्रयाग क्लीनिक पर निरीक्षण के दौरान ओपीडी रजिस्टर में खामियां, कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन ना होने जैसी तमाम खामियों को देखते हुए संबंधित क्लीनिक के संचालक को नोटिस जारी की गई। इसी तरह  बंगाली क्लीनिक पर घोर अनियमितता मिलने के पश्चात क्लीनिक के संचालक डॉ अमोल रत्न राय पर विधिक कार्रवाई करते हुए स्थानीय सोरांव थाने में एफ आई आर भी पंजीकृत कराई गई। इस दौरान क्षेत्र में खुले तमाम नर्सिंग होम व क्लीनिक के संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया था।

         बता दें कि इन दिनों सोरांव तहसील क्षेत्र के तमाम चौराहों व नुक्कड़ों पर झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ सी आ गई है जिसमें आम जनमानस को आए दिन इलाज के नाम पर अपनी जान भी जोखिम में डालना पड़ रहा है। खुलेआम चल रहे  इन अस्पतालों में आए दिन किसी ना किसी मरीज को अपनी जान भी गंवानी पड़ जाती है। जिसे गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी सोरांव व स्वाथ्य विभाग की टीम  द्वारा यह अभियान चलाया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *