शहर के बंद नालों कि सफाई सुपर शॉकर मशीनों से और सड़कों की सफाई मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन से होगी

शहर के बंद नालों कि सफाई सुपर शॉकर मशीनों से और सड़कों की सफाई मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन से होगी

(काल्पनिक फोटो)

ppn news

नोएडा

शहर के बंद नालों कि सफाई सुपर शॉकर मशीनों से और सड़कों की सफाई मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन से होगी

इन मशीनों को प्राधिकरण की सीईओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना   


स्वच्छता अभियान के तहत शहर के लोगों को नोएडा विकास प्राधिकरण जागरूक करने की कोशिश साथ ही नोएडा की साफ सफाई करने के लिए आधुनिक तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने शहर में बंद नालों और सड़कों की सफाई मशीनों से की जाएगी। पहली बार प्राधिकरण ने इन सुपर शॉकर मशीनों को खुद खरीदा है। इसके अलावा पेड़ों की छंटाई के लिए चार नई मशीनें भी नोएडा प्राधिकरण ने खरीदी हैं। सेक्टर-6 इंदिरा गांधी कला केंद्र से इन मशीनों को नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


नोएडा के सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में सुपर शॉकर  दो मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन और पेड़ों की छंटाई के लिए चार नई मशीनो का निरीक्षण करती सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि शहर में बंद नालों की सफाई दो सुपर शॉकर मशीनों से होगी। यह मशीन मलबे, रोडी आदि को सोख लेती है और इससे बेहतर तरीके से सफाई होती है। अन्य मशीनों से नालों की सफाई ठीक ढंग से नहीं हो पाती थी। पहली बार प्राधिकरण ने इन सुपर शॉकर मशीनों को खुद खरीदा है। अभी तक किराए पर लेकर सफाई कराई जाती थी। खुद मशीनें खरीदे जाने से बेहतर ढंग से सफाई हो सकेगी। पैसों की भी बचत होगी। इन मशीनों से संबंधित कामकाज का पूरा रूट बनाकर काम कराया जाए।    


इन मशीनों को नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन मशीनों के जरिए सफाई को लेकर चार्ट बनाया जाएगा। इसके तहत पूरे शहर में इन मशीन के जरिए कामकाज कराए जाएंगे। इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण ने पेड़ों की छंटाई के लिए चार मशीनें खरीदी हैं। इनके जरिए 21 फीट ऊंचाई तक छंटाई की जा सकेगी। पहले प्राधिकरण के पास तीन मशीनें थीं। मशीनें कम होने से काम में तेजी नहीं आ पा रही थीं।   प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि सड़कों की सफाई के लिए दो मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन भी खरीदी गई हैं। खुद मशीनें खरीदे जाने से बेहतर ढंग से सफाई हो सकेगी। पैसों की भी बचत होगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *